Facebook और Instagram पर मिलने वाली ये सर्विस X पर नहीं रहेगी Free, कंपनी कर रही पैसा वसूलने की तैयारी
पॉपुलर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपको निराश कर सकती है। मालूम हो कि एक्स पर बहुत से खास फीचर्स का इस्तेमाल केवल प्रीमियम सब्सक्राइबर्स ही कर सकते हैं। इसी कड़ी में एक्स का फ्री में इस्तेमाल करने वाले सब्सक्राइबर्स से एक और सुविधा छिनने जा रही है। कंपनी ने खुद इस बारे में लेटेस्ट अपडेट शेयर किया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X यूजर्स के लिए एक नई खबर सामने आ रही है। एक्स यूजर्स के लिए सामने आ रही यह खबर कई यूजर्स को निराश कर सकती है।
दरअसल, बहुत जल्द अब प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए सब्सक्रिप्शन फी चुकाने की जरूरत होगी। अभी तक फ्री में मिलने वाली इस सर्विस का फायदा एक्स प्लेटफॉर्म पर अब फ्री में नहीं लिया जा सकेगा।
कंपनी ने खुद दी जानकारी
कंपनी ने एक नई सर्विस को सब्सक्रिप्शन में जोड़ने को लेकर खुद ऑफिशियल एक्स हैंडल से जानकारी दी है। कंपनी के इस पोस्ट में साफ कहा गया है कि बहुत जल्द केवल प्रीमियम सब्सक्राइबर्स ही लाइवस्ट्रीमिंग की सुविधा का लाभ ले सकेंगे।
एक्स हैंडल पर इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को सब्सक्रिप्शन फी चुकाने की जरूरत होगी। वे यूजर्स जो लाइव स्ट्रीम सर्विस का इस्तेमाल एक्स हैंडल पर अभी तक फ्री में कर रहे थे, उन्हें अब एक्स पर पेड यूजर बनने के बाद ही यह सर्विस उपलब्ध करवाई जाएगी।⏩Starting soon, only Premium subscribers will be able to livestream (create live video streams) on X. This includes going live from an encoder with X integration. Upgrade to Premium to continue going live. https://t.co/4uy4Ju0cmU
— Live (@Live) June 21, 2024
इस पोस्ट में कंपनी द्वारा किए जाने वाले नए बदलाव को लेकर जानकारी दी गई है। हालांकि, यह अभी तक नहीं बताया गया है कि एक्स हैंडल पर नया बदलाव कब से लागू होगा।ये भी पढ़ेंः X खरीदने के बाद अब तक हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुके हैं मस्क, रिपोर्ट में हुआ खुलासा