Solar Eclipse 2024: आज है साल का पहला सूर्य ग्रहण, क्या सेल नेटवर्क पर पड़ेगा इसका असर
आज साल का पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2024) लगने जा रहा है। हालांकि सूरज के आगे आते चांद को भारत में नहीं देखा जाएगा। सवाल यह कि चांद की वजह से होने वाले इस कुछ मिनटों के अंधकार के दृश्य को बहुत से लोग फोन से कैप्चर करेंगे। ऐसे में एक साथ आसमान की ओर उठे लाखों-करोड़ों हाथ की वजह से सेल नेटवर्क पर क्या असर पड़ेगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सोमवार यानी आज का पूर्ण सूर्य ग्रहण (Total Solar Eclipse Today) हर किसी के लिए खास होगा। सूरज के आगे चंद्रमा के आने से अंधेरा छा जाएगा। इस दृश्य को बहुत से लोग अपने फोन में कैप्चर करने वाले हैं।
हालांकि, सवाल यह कि क्या एक साथ बहुत से लोगों द्वारा आसमान की ओर फोन उठाने से इसका असर नेटवर्क पर नहीं पड़ेगा? एक साथ सेल इस्तेमाल में आई इस तेजी से नेटवर्क न आने की परेशानी नहीं आएगी?
बड़े नेटवर्क प्रोवाइडर पर बढ़ा दबाव
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शहर के केंद्रों और ग्रामीण कस्बों में, नेटवर्क प्रोवाइडर और सार्वजनिक अधिकारियों का कहना है कि वे सेलुलर और वाई-फाई नेटवर्क पर अचानक आने वाली इस तेजी के लिए तैयारी कर रहे हैं।रिपोर्ट्स की मानें तो सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2024) की वजह से लोगों की आने वाली बाढ़ ने पहले ही बड़े नेटवर्क प्रोवाइडर पर दबाव बना दिया है।
ये भी पढ़ेंः Total Solar Eclipse Today: सूरज के सामने आएगा चांद, छा जाएगा घनघोर अंधेरा; Google एनिमेशन के साथ ऐसे देखें सूर्य ग्रहण