Move to Jagran APP

Solar Eclipse 2024: आज है साल का पहला सूर्य ग्रहण, क्या सेल नेटवर्क पर पड़ेगा इसका असर

आज साल का पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2024) लगने जा रहा है। हालांकि सूरज के आगे आते चांद को भारत में नहीं देखा जाएगा। सवाल यह कि चांद की वजह से होने वाले इस कुछ मिनटों के अंधकार के दृश्य को बहुत से लोग फोन से कैप्चर करेंगे। ऐसे में एक साथ आसमान की ओर उठे लाखों-करोड़ों हाथ की वजह से सेल नेटवर्क पर क्या असर पड़ेगा।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 08 Apr 2024 02:00 PM (IST)
Hero Image
Solar Eclipse 2024: एक साथ आसमान की ओर सूरज की फोटो क्लिक करने उठेंगे करोड़ों हाथ
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सोमवार यानी आज का पूर्ण सूर्य ग्रहण (Total Solar Eclipse Today) हर किसी के लिए खास होगा। सूरज के आगे चंद्रमा के आने से अंधेरा छा जाएगा। इस दृश्य को बहुत से लोग अपने फोन में कैप्चर करने वाले हैं।

हालांकि, सवाल यह कि क्या एक साथ बहुत से लोगों द्वारा आसमान की ओर फोन उठाने से इसका असर नेटवर्क पर नहीं पड़ेगा? एक साथ सेल इस्तेमाल में आई इस तेजी से नेटवर्क न आने की परेशानी नहीं आएगी?

बड़े नेटवर्क प्रोवाइडर पर बढ़ा दबाव

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शहर के केंद्रों और ग्रामीण कस्बों में, नेटवर्क प्रोवाइडर और सार्वजनिक अधिकारियों का कहना है कि वे सेलुलर और वाई-फाई नेटवर्क पर अचानक आने वाली इस तेजी के लिए तैयारी कर रहे हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2024) की वजह से लोगों की आने वाली बाढ़ ने पहले ही बड़े नेटवर्क प्रोवाइडर पर दबाव बना दिया है।

ये भी पढ़ेंः Total Solar Eclipse Today: सूरज के सामने आएगा चांद, छा जाएगा घनघोर अंधेरा; Google एनिमेशन के साथ ऐसे देखें सूर्य ग्रहण

वायरलेस नेटवर्क पर ग्रहण का प्रभाव

दरअसल, आज के सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2024) का वायरलेस नेटवर्क पर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ेगा। हालांकि, ग्रहण वाली जगहों पर यात्रियों की भीड़ की वजह से सेल कनेक्शन को खोजना एक बड़ी चुनौती बन सकती है।

ऐसी लोकेशन पर सेलफोन यूसेज अचानक बढ़ जाएगी। क्योंकि, यह भीड़ इस खगोलीय दृश्य को फोन से फोटो और वीडियो के जरिए कैद करेंगे और दोस्तों को शेयर करेंगे।

साल 2017 में भी हुआ था ऐसा

अमेरिका में साल 2017 में आखिरी पूर्ण सूर्य ग्रहण की वजह से नेटवर्क यूसेज में अचानक 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो गई थी। ऐसा कुछ सेल टावर के साथ हुआ था।

ये भी पढ़ेंः Surya Grahan 2024: सूर्यग्रहण को लेकर NASA की मोबाइल यूजर्स को चेतावनी, ये गलती की तो होगा बड़ा नुकसान!

ग्रहण देखने की तैयारी करने से पहले करें ये काम

सूर्य ग्रहण का खगोलीय दृश्य देखने वालों को खराब नेटवर्क के लिए भी तैयार रहना चाहिए। बैड नेटवर्क कनेक्शन की वजह से कोई परेशानी न हो इसके लिए ऑफलाइन मैप्स को डाउनलोड करने जैसी तैयारी की जा सकती है। 

कहां नजर आएगा सूर्य ग्रहण

सूर्य ग्रहण मैक्सिको, उत्तरी अमेरिका, कनाडा, जमैका, आयरलैंड, इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र, क्यूबा, डोमिनिका, कोस्टा रिका, पश्चिमी यूरोप, फ्रेंच पोलिनेशिया, पेसिफिक, अटलांटिक और आर्कटिक में नजर आने वाला है। सबसे पहले ग्रहण को मैक्सिको के Mazatian शहर में देखा जाएगा। बता दें, यह सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा।