iPhone यूजर्स को WhatsApp वीडियो कॉल में मिल रही ये सुविधा, जानें क्या होगा फायदा
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। ये फीचर्स यूजर्स का एक्सपीरियंस को बढ़ाने के साथ इस प्लेटफार्म की विश्वसनीयता को भी प्रभावित करते हैं। खबर आ रही है कि कंपनी वीडियो कॉलिंग के लिए पिक्चर इन पिक्चर फीचर पर काम कर रही है।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Tue, 06 Dec 2022 09:16 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए अपडेट पर काम करता रहता है। इस बार भी मेटा वीडियो कॉलिंग के लिए नया फीचर पर काम कर रहा है। बता दें कि यह फीचर्स iPhone यूजर्स के लिए पेश किया गया है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप वीडियो कॉल के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड की टेस्टिंग कर रहा है। यह फीचर iPhone के कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट होना शुरू हो गया है।
क्या है पिक्चर-इन-पिक्चर मोड
जैसा कि हमने बताया कि यह फीचर केवल iOS के बीटा वर्जन पर देखा गया है, जिसका मतलब है कि फिलहाल केवल कुछ आईफोन यूजर्स ही इसे एक्सेस कर सकते हैं। वहीं अगर पिक्चर इन पिक्चर मोड की बात करें तो यह फीचर यूजर को वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल करते हुए दूसरे ऐप का उपयोग करने देता है।यह भी पढ़ें -क्या है End-to-End Encryption, आपके मैसेज को कैसे रखता है सुरक्षित
पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) वीडियो को एक छोटे फ्लोटिंग विंडो में एडजस्ट कर देता है। आप इस फ्लोटिंग विंडो को अपने डिवाइस की होम स्क्रीन के चारों ओर कहीं भी ले जा सकते हैं।