Move to Jagran APP

Sony Inzone Buds की पहली सेल हुई लाइव, इन खूबियों के साथ लॉन्च हुए नई ईयरबड्स

सोनी ने गेमिंग के शौकीनों के लिए हाल ही में नए ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। Sony Inzone Buds को भारतीय ग्राहकों के लिए लाया गया है। आज इन ईयरबड्स की पहली सेल है। आज से Sony Inzone Buds को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है। Sony Inzone Buds को ग्राहक वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 22 Jan 2024 12:30 PM (IST)
Hero Image
Sony Inzone Buds की पहली सेल हुई लाइव
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सोनी ने गेमिंग के शौकीनों के लिए हाल ही में नए ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। Sony Inzone Buds को भारतीय ग्राहकों के लिए लाया गया है। आज इन ईयरबड्स की पहली सेल है।

आज से Sony Inzone Buds को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है। आइए जल्दी से सोनी के नए ईयरबड्स की खूबियों और कीमत पर एक नजर डाल लें-

Sony Inzone Buds की खूबियां

  • Sony Inzone Buds को ग्राहक वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे।
  • वॉटर रेजिस्टेंट के लिए इन ईयरबड्स को IPX4 रेटिंग के साथ लाया गया है।
  • एक घंटे प्ले के लिए बड्स को केवल 5 मिनट भर चार्ज करना काफी होगा। बड्स 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाते हैं।
  • Sony Inzone Buds में बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए 30ms तक का लो-लेटेंसी रेट मिलता है।
  • Sony Inzone Buds में नॉइस कैंसेलिंग, एमिबिएंट साउंड और क्विक अटेंशन जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
  • ऑडियो ट्रांसमिशन के लिए ईयरबड्स LC3 कोडेक के साथ ब्लूटूथ लो एनर्जी के साथ आते हैं।
  • गेमर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए ईयरबड्स में स्पाटियल ऑडियो सपोर्ट दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Ram Mandir: IRCTC App से बुक करें राम नगरी अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन, जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

Sony Inzone Buds की कीमत

इन बड्स (Sony Inzone Buds) को कंपनी ने 22,990 रुपये की एमआरपी के साथ पेश किया है। हालांकि, इनकी कीमत 17,990 रुपये पडे़गी। बड्स की खरीदारी आज से अमेजन, फ्लिपकार्ट और सोनी के रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

ये भी पढ़ेंः OnePlus 12R: 5500mAh बैटरी और 16GB रैम वाला फोन कल होने जा रहा लॉन्च, इन पांच खूबियों से दिल जीत लेगा डिवाइस