Sony PlayStation VR2: गेमर्स के लिए खुशखबरी! सोनी ला रहा नया प्लेस्टेशन, जानिए कब होगा लांच
Sony PlayStation VR2 गेमर्स के लिए सोनी एक नया प्लेस्टेशन लांच करने जा रही है। कंपनी के अनुसार इसमें ऐसे फीचर्स दिये जाएंगे जो गेमिंग के अनुभव को बदल देंगे। जानिए कब लांच होगा Sony PlayStation VR2 और इसकी कीमत क्या होगी।
By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Thu, 03 Nov 2022 04:19 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Sony PlayStation की मांग इतनी ज्यादा रहती है कि बाज़ार में यह आते ही खत्म हो जाता है। कंपनी का पिछला लांच PS 5 भारत समेत पूरी दुनिया में बिक्री के लिए आता है और आते ही सारा स्टॉक खत्म हो जाता है। इसी दीवानगी को देखते हुए सोनी ने एक नए PlayStation की घोषणा कर दी है।
कब आएगा नया PlayStation
सोनी अगले साल 22 फरवरी 2023 को PlayStation VR2 के रूप में एक नया प्लेस्टेशन लांच करेगी। यह सेंस कंट्रोलर चार्जिंग स्टेशन के फीचर के साथ आएगा।
PlayStation VR2 के फीचर्स
नए PS VR2 में सेंस टेक्नोलॉजी मिलेगी जिसमें आई ट्रैकिंग, 3D ऑडियो, और अनुकूली (adaptive) ट्रिगर के साथ ही हेडसेट के सेंस कंट्रोलर्स से हैप्टिक फीडबैक शामिल है जो गेम खेलने का एक अलग अनुभव प्रदान करेगा।इसके अलावा नए हेडसेट में 4000 x 2040 की हाइ डाइनैमिक रेंज (HDR) में वीडियो फॉरमेट मिलेगा, जिसमें 2000 x 2040 की रेंज प्रति आंख मौजूद रहेगा। कंपनी के अनुसार इस रेंज से खिलाड़ियों को गेमिंग की अगली पीढ़ी का अनुभव मिल सकेगा।
सोनी ने अपने एक ब्लॉगपोस्ट के जरिये कहा ‘हमने PS VR2 हेडसेट को बड़े ध्यान से बनाया है। हमारे पिछले हेडसेट की तुलना में यह डिज़ाइन में थोड़ा पतला और हल्का होगा। हम लॉन्च के समय 20 से अधिक टाइटल की उम्मीद कर रहे हैं।'