Sony के नए Smart TV घर पर देंगे थियेटर का मजा, लॉन्च हुआ 2024 Bravia लाइनअप
Sony ने भारत में अपने Bravia Smart TV लाइनअप को प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। लेटेस्ट लाइनअप में कई खूबियां दी गई हैं जो व्यूइंग एक्सपीरियंस को मजेदार बनाती हैं। सोनी ने Bravia 9 8 7 और 3 सीरीज के स्मार्ट टीवी पेश किए हैं। ये XR प्रोसेसर और IMAX एन्हांस्ड सहित कई खास फीचर्स से लैस हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Sony ने व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए AI-driven 2024 Bravia लाइन-अप को भारत में पेश किया है। कंपनी के नए स्मार्ट टीवी थियेटर जैसा एक्सपीरिंयस देने का दावा करते हैं। कंपनी ने अपनी ब्राविया सीरीज में कई नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। इन्हें एआई की खूबियों से लैस किया गया है।
2024 Bravia Lineup में क्या खास?
सोनी ने Bravia 9, 8, 7 और 3 सीरीज के स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। ये XR प्रोसेसर, IMAX एन्हांस्ड, डॉल्बी विजन और अच्छी क्वालिटी के ऑडियो के लिए डॉल्बी एटमॉस सहित कई खास फीचर्स से लैस हैं। फ्लैगशिप ब्राविया 9 सीरीज में बैकलिट मास्टरड्राइव तकनीक है, जो पीक ल्यूमिनेंस नेचुरल कलर्स और अच्छा कॉन्ट्रास्ट प्रदान करती है।
इसमें 360-डिग्री स्पैटियल साउंड मैपिंग भी है। अगर इसे ब्राविया थिएटर बार 8, थिएटर बार 9 और थिएटर क्वाड के साथ जोड़ा जाए तो थिएटर जैसा एक्सपीरियंस मिल सकता है।
Bravia 2024 सीरीज फीचर्स
अच्छी विजुअल क्वालिटी, वाइब्रेंट कलर ऑफर करने के लिए ब्राविया 2024 सीरीज में लेटेस्ट ओलेड और एलईडी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। नई सीरीज HDMI 2.1 सपोर्ट, कम इनपुट लैग और हाई रिफ्रेश रेट के साथ आती है।Sony Bravia 9: 75 इंच स्क्रीन साइज वाले स्मार्ट टीवी में मिल रही डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्टज और रेजॉल्यूशन 3840x2160 पिक्सल है। इसमें 32 जीबी स्टोरेज और एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है। वॉइस सर्च के लिए इन-बिल्ट-माइक दिया गया है।