Sony Xperia XZ4 स्मार्टफोन 52MP सेंसर से हो सकता है लैस, ट्रिपल रियर कैमरा होगा मौजूद
Sony Xperia XZ4 फ्लैगशिप स्मार्टफोन की एक तस्वीर लीक हुई है जिसके मुताबिक Sony Xperia XZ4 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Mon, 04 Feb 2019 02:41 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Sony के नए स्मार्टफोन Xperia XZ4 के बारे में कई खबरें सामने आ रही हैं। अब इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की एक तस्वीर लीक हुई है जिसके मुताबिक Sony Xperia XZ4 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही इसके सेंसर्स कितने मेगापिक्सल के होंगे इसकी जानकारी भी दी गई है। इस बात की जानकारी Sumanhoinfo वेबसाइट ने दी है।
Sony Xperia XZ4 की तस्वीर हुई लीक:लीक के मुताबिक, इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन का प्राइमरी कैमरा 52 मेगापिक्सल का होगा जिसका अपर्चर f/1.6 होगा। इसके अलावा फोन में 16 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया जाएग जिसका अपर्चर f/2.6 होगा। इसके अलावा 0.3 मेगापिक्सल का ToF कैमरा भी दिया जाएगा। इसका अपर्चर f/1.4 होगा। ToF कैमरा को दूरी मांपने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही यह फोन के ऑगमेंटेड रिएलिटी फीचर्स में भी महत्वपूर्ण रोल निभाएगा। जहां प्राइमरी और सेकेंडरी कैमरा हाई-रेजोल्यूशन इमेजेज के लिए काम करेगा। वहीं, ToF सेंसर ऑटोफोकस और 3D स्कैनिंग के लिए काम करेगा।
फोटो साभार: Sumanhoinfo
फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है मौजूद:इस इमेज में फोन का बैक पैनल दिखाया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद नहीं है। हालांकि, ऐसा भी हो सकता है कि फिंगरप्रिंट सेंसर को या तो इन-डिस्प्ले दिया जाएगा या फिर फोन के साइड में दिया जाएगा। Sumanhoinfo ने बताया है कि इस इमेज को सबसे पहले Reddit पर पोस्ट किया गया था।
इससे पहले भी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा होने का दावा किया गया था, लेकिन तब इसके सेंसर स्पेसिफिकेशन्स नहीं बताए गए थे। साथ ही 6.5 इंच का नॉच डिस्प्ले भी दिए जाने की संभावना जताई गई थी। इससे पहले लीक हुई इमेज की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें:Apple ने ब्लॉक की Facebook की ये ऐप्स, कंपनी ने किया पॉलिसी का उल्लंघन
Realme Days सेल: स्मार्टफोन के साथ फ्री मिल रहे Realme Buds, मूवी और गूगल प्ले वाउचरRealme U1 को कम कीमत में खरीदने का मौका, जानें नई कीमत