Move to Jagran APP

स्पैम और प्रमोशनल कॉल नहीं करेंगी परेशान, AI फिल्टर के साथ TRAI का प्लान इन मायनों में है खास

Spam And Promotion Callsटेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया स्पैम और प्रमोशनल कॉल को ब्लॉक करने की पॉलिसी पर काम कर रही है। यूजर को स्कैमर्स से बचाने के लिए सरकार के इस प्लान में एआई टेक्नोलॉजी की मदद ली जा रही है। (फोटो- जागरण)

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 02 May 2023 09:27 AM (IST)
Hero Image
Spam And Promotion Calls Blocked New Calling Rule TRAI, pic courtesy- jagran File
नई दिल्ली, टेक डेस्क। एक सर्वे से सामने आया है कि करीब 64 प्रतिशत भारतीय रोजाना 3 ऐसी कॉल को रिसीव करते हैं, जो स्पैम या प्रमोशनल होती हैं। कॉलर आईडी की जानकारी देने वाले काॉलिंग ऐप ट्रू कॉलर की इस रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि स्पैम कॉलिंग के लिए भारत दुनिया भर के देशों में पहले नंबर पर है।

एक एवरेज लें तो हर भारतीय को करीब महीने भर में 17 स्पैम कॉल रिसीव होती हैं। ऐसे में सरकार स्पैम और प्रमोशनल कॉलर को ब्लॉक करने की रणनीति पर काम कर रही है। इस आर्टिकल में नए कॉलिंग नियम को लेकर कुछ बड़ी बातें बता रहे हैं-

सरकार स्पैम और प्रमोशनल कॉल्स के लिए ले रही एआई की मदद

टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Telecom Regulatory Authority of India) एआई स्पैम फिल्टर का इस्तेमाल करेगा।

एआई स्पैम फिल्टर की मदद से न सिर्फ स्पैम कॉल, बल्कि मैसेज पर भी रोक लगाई जा सकेगी। एआई फिल्टर की मदद से फेक कॉल्स को डिटेक्स करना आसान होगा और यूजर्स को स्कैमर्स से बचाया जा सकेगा।

टेलीकॉम कंपनियां आई आगे

टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Telecom Regulatory Authority of India) के इस मिशन में टेलीकॉम कंपनियों का भी सपोर्ट रहेगा। देश की टेलीकॉम कंपनियों जैसे भारती एयरटेल, जियो, बीएसएनएल और वोडाफोन आइडिया को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

वहीं जियो बहुत जल्द नए फिल्टर को रोलआउट कर सकता है। एयरटेल ने भी नए एआई स्पैम फिल्टर को लाने की जानकारी दी है, लेकिन बीएसएनएल और वोडाफोन आइडिया की ओर से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

डिटैक्ट कर ब्लॉक कर दिए जाएंगे ऐसे नंबर

स्पैम कॉलर्स और प्रमोशनल कॉल करने वाले कॉलर यूजर को टारगेट कर 10 डिजिट वाले नंबर से ही कॉल करते हैं। अक्सर यूजर को 10 डिजिट वाले नंबर से भी ठगी की कॉल आती है।

ऐसे में सरकार 10 डिजिट वाले नंबर पर ही कड़ी नजर रखने वाली है। ऐसे कॉल्स पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को कड़े निर्देश दिए हैं।