Speedtest Global Index में सुधरी भारत की रैंकिंग, जी20 देशों को भी पछाड़ा रेस में
Ookla ने बुधवार को 5जी सर्विस रोलआउट होने के बाद भारत की परफोर्मेंस को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत की मोबाइल डाटा स्पीड में 115 प्रतिशत की तेजी दर्ज हुई है। (फोटो- जागरण)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 01 Mar 2023 03:59 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Speedtest Global Index: नेटवर्क इंटेलिजेंस और कनेक्टिविटी इनसाट्स के ग्लोबल लीडर Ookla ने बुधवार को एक रिपोर्ट पेश की है। यह रिपोर्ट 5जी सर्विस रोलआउट होने के बाद भारत की परफोर्मेंस को लेकर जारी की गई है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की मोबाइल डाटा स्पीड में 115 प्रतिशत की तेजी दर्ज हुई है। यही नहीं, भारत की रैकिंग में भी एक बड़ा सुधार दर्ज हुआ है। 5जी सर्विस रोलआउट के बाद स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स में भारत जनवरी 2023 में 69वीं रैंक पर रहा। भारत की रैकिंग में यह सुधार बहुत कम समय में हुआ है। इस नई रैकिंग के साथ ही भारत ने कई जी20 देशों को भी पीछे छोड़ दिया है।
जियो और एयरटेल का डेटा भी हुआ पेश
इस रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2023 में जियो के यूजर्स को हिमाचल प्रदेश में 246.49 Mbps की एवरेज डाउनलोड स्पीड से लेकर कोलकाता में 506.25 Mbps तक की स्पीड मिली।
इसी तरह एयरटेल के यूजर्स को कोलकाता में 78.13 Mbps की एवरेज डाउनलोड स्पीड से लेकर दिल्ली में 268.89 Mbps तक की स्पीड मिली है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि वोडाफोन- आइडिया ने 5जी लॉन्च के बाद अपने यूजर्स को तेजी से खोया है।
मोबाइल स्पीड परफोर्मेंस के मामले में इन देशों से आगे निकला भारत
मोबाइल स्पीड परफोर्मेंस के मामले में भारत कई जी20 देशों से भी आगे निकलने में कामियाब हुआ है। इन देशों में मेक्सिको, रूस और अर्जेंटिना, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, श्रीलंका और पाकिस्तान के नाम शामिल हैं। यही नहीं, भारत तुर्की, साउथ अफ्रिका और ब्राजिल को भी टक्कर देने में आगे आया है।