मोबाइल स्क्रीन पर ज्यादा टाइम बिताना दिल के लिए खतरनाक, बढ़ सकती है ये बीमारी
Kids Screen Time बचपन और किशोरावस्था के दौरान टेलीविजन वीडियो गेम मोबाइल फोन और टैबलेट के सामने अत्यधिक समय बिताने से स्थूल जीवनशैली भी बन जाती है। जो बच्चे ज्यादा समय स्क्रीन पर बिताते हैं उनमें स्थिरिता का जोखिम अधिक होता है। रिसर्च के अनुसार बचपन में फिजिकल एक्टिविटी में कमी यंग एज में हार्ट डैमेज के खतरे को बढ़ा देता है।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 20 Nov 2023 05:45 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोबाइल फोन, टेलीविजन या टैबलेट जैसे डिवाइस के स्क्रीन पर बच्चों के ज्यादा समय देने को लेकर हाल के वर्षों में व्यापक रिसर्च हुए हैं। इनके निष्कर्ष इस बात का इशारा करते हैं कि अत्यधिक स्क्रीन टाइम विकास और आपसी मेलजोल बढ़ाने में बाधक बनते हैं।
ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि वे हमें अपने परिवेश से अलग कर देते हैं और उनकी एक लत सी लग जाती है। उनसे छुटकारे के लिए अक्सर मनोचिकित्सकों की सलाह की भी जरूरत होती है।
बच्चों में बढ़ रहा हार्ट डैमेज का खतरा
बचपन और किशोरावस्था के दौरान टेलीविजन, वीडियो गेम, मोबाइल फोन और टैबलेट के सामने अत्यधिक समय बिताने से एक गतिहीन या स्थूल जीवनशैली भी बन जाती है। वैसे भी यह बात पहले से ही कही जाती रही है कि जो बच्चे ज्यादा समय स्क्रीन पर बिताते हैं, उनमें स्थिरिता का जोखिम अधिक होता है।
ये भी पढ़ें: Jio, Airtel और Vi के हैं सबसे किफायती प्रीपेड प्लान, फ्री में मिलता है Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन
यूरोपियन सोसायटी आफ कार्डियोलाजी कांग्रेस 2023 में कुओपियो के पूर्वी फिनलैंड विश्वविद्यालय में एंड्रयू एग्बाजे के नेतृत्व में हुए रिसर्च के अनुसार, बचपन में फिजिकल एक्टिविटी में कमी यंग एज में हार्ट डैमेज के खतरे को बढ़ा देता है।