Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 Star AC Vs 5 Star AC: 5 स्टार एसी या फिर कम पैसों में 3 स्टार एसी, कौन-सा खरीदना होगा फायदेमंद

    Updated: Sat, 17 May 2025 08:01 AM (IST)

    अगर आप 6 से 8 घंटे से ज्यादा एसी चलाते हैं तो 5 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। वहीं एक गलत चुनाव आपकी बिजली खपत को बढ़ा सकता है और परफार्मेस भी संतोषजनक नहीं मिलेगी। इस आर्टिकल में हम विस्तार से समझेंगे कि एसी खरीदते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है।

    Hero Image
    एसी खरीदने से पहले किन बातों का रखें ध्यान

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी में ठंडी और आरामदायक हवा के लिए एयर कंडीशनर बेहतरीन विकल्प होते हैं, लेकिन बाजार में कई तरह के एसी उपलब्ध हैं, जिनमें से सही विकल्प चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। सही टन क्षमता, एनर्जी एफिशिएंसी, इन्वर्टर टेक्नोलॉजी, एयर फिल्टर और ब्रांड को ध्यान में रखकर एसी चुनना जरूरी है। इस आर्टिकल में हम आपको एसी खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसी खरीदने से पहले किन बातों का रखें ध्यान

    सबसे पहले तय करना होगा कि आपको स्प्लिट एसी लेना है या विंडो एसी। स्प्लिट एसी दो यूनिट्स में आता है- एक इनडोर और दूसरा आउटडोर। यह ज्यादा प्रभावी कूलिंग देता है और आवाज भी कम करता है। वहीं, विंडो एसी सिंगल यूनिट में आता है और इसे खिड़की में फिट किया जाता है। यदि बेहतरीन कूलिंग और कम शोर वाला एसी चाहिए तो स्प्लिट अच्छा विकल्प होगा।

    एसी की क्षमता

    एसी की क्षमता यानी टन साइज कमरे के आकार पर निर्भर करती है। छोटे कमरे के लिए एक टन, मध्यम आकार के कमरे के लिए डेढ़ टन और बड़े कमरे के लिए दो टन का एसी उपयुक्त रहेगा।

    एनर्जी एफिशिएंसी

    एयर कंडीशनर की एनर्जी एफिशिएंसी को बीईई स्टार रेटिंग से मापा जाता है। 5 स्टार रेटिंग वाले एसी बिजली की सबसे कम खपत करते हैं, लेकिन इनकी कीमत अधिक होती है। 3 स्टार एसी अच्छा विकल्प है, पर 5 स्टार की तुलना में थोड़ी ज्यादा बिजली खर्च करता है। 1 स्टार या 2 स्टार एसी सस्ते होते हैं, लेकिन ये अधिक बिजली खपत करते हैं। अगर रोजाना 6-8 घंटे से ज्यादा एसी चलाते हैं तो 5-स्टार एसी ही खरीदें, क्योंकि यह बिजली की बचत करेगा और आपके बिजली बिल को कम रखेगा।

    इन्वर्टर और नान इन्वर्टर टेक्नोलॉजी

    एसी दो प्रकार की टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं इन्वर्टर एसी और नान इन्वर्टर एसी। इन्वर्टर एसी बिजली खपत नियंत्रित करता है और तापमान के अनुसार कंप्रेसर स्पीड को एडजस्ट करता है। वहीं, नान इन्वर्टर एसी बार-बार आन और आफ होता रहता है, जिससे ज्यादा बिजली खर्च होती है। अगर लंबे समय तक एसी चलाना है तो इन्वर्टर एसी खरीदना फायदेमंद रहेगा।

    एयर फिल्टर एयर क्वालिटी फीचर्स

    अगर एलर्जी या अस्थमा है तो अच्छे एयर फिल्टर वाले एसी को प्राथमिकता देनी चाहिए। डस्ट फिल्टर धूल व छोटे कणों को रोकता है, एंटी बैक्टीरियल फिल्टर बैक्टीरिया व वायरस को खत्म करता है और पीएम 2.5 फिल्टर हवा की क्वालिटी को सुधारता है। इससे शुद्ध हवा मिलती है, स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

    कूलिंग स्पीड और मोड्स

    आजकल कुछ एसी में कूलिंग मोड्स दिए जाते हैं, जिससे तापमान को नियंत्रित कर सकते हैं। टर्बो मोड तेजी से ठंडक देने के लिए होता है, स्लीप मोड रात में आरामदायक तापमान बनाए रखने के लिए उपयोगी होता है और टाइमर मोड से आप एसी को अपने हिसाब से आन और आफ कर सकते हैं।

    ब्रांड और वारंटी

    अच्छे ब्रांड के एसी अच्छी कूलिंग और एनर्जी एफिशिएंसी प्रदान करते हैं। एसी खरीदते समय वारंटी जरूर देखें। ज्यादातर कंपनियां 1-2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी व 5-10 साल कंप्रेसर वारंटी देती हैं।

    कीमत और बजट

    एसी की कीमत कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है जैसे कि ब्रांड, क्षमता, फीचर्स और एनर्जी रेटिंग। आमतौर पर विंडो एसी 20,000-35,000 रुपये के बीच, स्प्लिट एसी 25,000-60,000 रुपये के बीच और इन्वर्टर स्प्लिट एसी 35,000-70,000 रुपये तक आता है।

    यह भी पढ़ें: Split AC Vs Window AC: किसे खरीदने में ज्यादा फायदा? बिजली बिल से लेकर मेंटेनेंस तक यहां जानिए A to Z

    comedy show banner
    comedy show banner