Move to Jagran APP

गेमर्स के लिए खुशखबरी, Steam Summer Sale 2019 में मिल रहा गेम्स पर 80% तक का डिस्काउंट

Steam Summer Sale 2019 अब लाइव हो गई है। इसमें नए और पुराने कई गेम्स पर अच्छे डिस्काउंट मिल रहे हैं।

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Wed, 26 Jun 2019 06:18 PM (IST)
Hero Image
गेमर्स के लिए खुशखबरी, Steam Summer Sale 2019 में मिल रहा गेम्स पर 80% तक का डिस्काउंट
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Steam Summer Sale 2019 अब लाइव हो गई है। इसमें नए और पुराने कई गेम्स पर अच्छे डिस्काउंट मिल रहे हैं। इन गेम्स में Assassin's Creed Odyssey, Devil May Cry 5, Rise of the Tomb Raider, Prey, Jurassic World Evolution, Life is Strange 2, Firewatch, Monster Hunter World, Soulcalibur VI, Civilization VI, और PlayerUnknown's Battlegrounds समेत हजारों गेम्स शामिल हैं। 2019 Steam Summer Sale 25 जून से शुरू होकर 9 जुलाई तक चलेगी।

वाल्व इसे स्ट्रीम ग्रैंड प्रिक्स समर सेल का नाम दे रहा है। ऐसा इसलिए, क्योंकि आप एक मिनी गेम में भाग ले सकते हैं। इसमें आपको अपनी स्टीम विशलिस्ट का टाइटल जीतने का मौका मिलेगा। इसके लिए आपको 5 उपलब्ध टीम्स में से एक का चुनाव कर ग्रैंड प्रिक्स क्वेस्ट्स को पूरा करना होगा।

आपको बता दें, इस सेल में मिलने वाले सभी डिस्काउंट्स पहले दिन से सेल के अंत तक उपलब्ध रहेंगे। इसमें कोई फ्लैश सेल या सीमित अवधि वाले डिस्काउंट नहीं है। प्लेयर्स के लिए यह अच्छा है, क्योंकि इससे ब्राउज करने का और अपनी पसंद का गेम सर्च करने का समय मिल जाता है।

PUBG के डेस्कटॉप वर्जन गेम को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

2019 की इस स्टीम समर सेल में मिलने वाली कुछ अच्छी डील्स के बारे में जानते हैं:

Assassin's Creed Odyssey — Rs. 1499 (50 प्रतिशत ऑफ)

The Banner Saga 2 — Rs. 156 (80 प्रतिशत ऑफ)

Civilization VI — Rs. 624 (75 प्रतिशत ऑफ)

Devil May Cry 5 — Rs. 1979 (34 प्रतिशत ऑफ)

DiRT Rally 2.0 — Rs. 649 (50 प्रतिशत ऑफ)

Far Cry: New Dawn — Rs. 1124 (50 प्रतिशत ऑफ)

Firewatch — Rs. 141 (75 प्रतिशत ऑफ)

Grim Fandango Remastered — Rs. 71 (85 प्रतिशत ऑफ)

Hollow Knight — Rs. 287 (40 प्रतिशत ऑफ)

Into the Breach — Rs. 229 (50 प्रतिशत ऑफ)

Jurassic World Evolution — Rs. 856 (70 प्रतिशत ऑफ)

Left 4 Dead — Rs. 24 (90 प्रतिशत ऑफ)

Life is Strange 2 — Rs. 230 (50 प्रतिशत ऑफ)

Monster Hunter World — Rs. 1499 (50 प्रतिशत ऑफ)

PlayerUnknown's Battlegrounds — Rs. 499 (50 प्रतिशत ऑफ)

Portal 2 — Rs. 34 (90 प्रतिशत ऑफ)

Prey — Rs. 1199 (50 प्रतिशत ऑफ)

Rise of the Tomb Raider — Rs. 149 (85 प्रतिशत ऑफ)

Superhot — Rs. 247 (60 प्रतिशत ऑफ)

The Witcher 3: Wild Hunt — Rs. 240 (70 प्रतिशत ऑफ)

Yakuza 0 — Rs. 332 (50 प्रतिशत ऑफ)

The Room Three — Rs. 34 (75 प्रतिशत ऑफ)

Scythe: Digital Edition — Rs. 211 (60 प्रतिशत ऑफ)

Sleeping Dogs: Definitive Edition — Rs. 72 (90 प्रतिशत ऑफ)

Soulcalibur VI — Rs. 824 (67 प्रतिशत ऑफ)

PUBG के लिए मोबाइल ज्वॉयस्टीक को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें:

Oppo आज लॉन्च करेगा इन-स्क्रीन कैमरा से लैस स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

8Mbps तक स्पीड और 3GB तक डेली डाटा के साथ BSNL पेश करेगा ये तीन नए प्लान्स

LG W सीरीज आज भारत में होगी लॉन्च, जानें क्या होंगे संभावित फीचर्स  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप