JioCinema Outage: IPL मेगा ऑक्शन का क्रेज, काफी देर ठप रही जियोसिनेमा की सर्विस
IPL मेगा ऑक्शन के दौरान जियोसिनेमा ऐप को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यूजर्स ने इसकी शिकायत करने के लिए एक्स और डाउनडिटेक्टर का सहारा लिया। ज्यादतर यूजर्स को समथिंग वेंट रॉन्ग का एरर दिखा। तो कुछ को लॉग इन करने में परेशानी हुई। हालांकि कुछ समय बाद सर्विस से फिर से बहाल हो गई। इस पर जियो की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के ऑफिशियल स्ट्रीमिंग पार्टनर JioCinema पर मेगा ऑक्शन के दौरान कुछ समय तक आउटेज देखने को मिला। सर्विस ठप होने की शिकायत करने के लिए यूजर्स ने एक्स का सहारा लिया, तो कुछ ने इसे डाउनडिटेक्टर पर रिपोर्ट किया। सर्विस ठप होने से हजारों दर्शक प्रभावित हुए।
परेशान हुए यूजर्स
डाउनडिटेक्टर के अनुसार, लगभग 40% यूजर्स ऐप के साथ दिक्कतों का सामना कर रहे थे, जबकि 30% ने वेबसाइट के साथ समस्याओं का सामना किया। ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान कुछ यूजर्स को "Something went wrong. Error message 419 मैसेज भी मिला। हालांकि कुछ समय बाद सर्विस फिर से शुरू हो गई। लेकिन कुछ ही मिनटों में यूजर्स ने एक्स पर जियोसिनेमा को आड़े हाथों ले लिया।
आउटेज ने प्लेटफॉर्म की वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन दोनों को प्रभावित किया, जिसमें यूजर्स अपने अकाउंट में लॉग इन करने या लाइव स्ट्रीम तक पहुंचने की रिपोर्ट कर रहे थे।
सोशल मीडिया पर यूजर्स का फूटा गुस्सा
सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रमुख खेल आयोजनों के दौरान JioCinema की तकनीकी दिक्कतों के बारे में कच्चा चिट्ठा खोलने में देर नहीं लगाई। एक यूजर ने लिखा चाहे वह FIFA वर्ल्ड कप हो, IPL मैच हो या फिर नीलामी। JioCinema का सर्वर क्रैश होना आम बात है। कुछ यूजर्स ने तो स्ट्रीमिंग राइट्स को डिज्नी+ हॉटस्टार को वापस करने की मांग तक कर डाली।
कुछ समय बाद बहाल हुई सर्विस
ऑक्शन शुरू होने के बाद सर्विस को अंततः बहाल कर दिया गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल शाखा के स्वामित्व वाली जियोसिनेमा ने आउटेज के कारण के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी है। बता दें आईपीएल ऑक्शन क्रिकेट के सबसे अधिक देखे जाने वाले बिजनेस इवेंट्स में से एक है। इसमें टीमें आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाती हैं। जियो सिनेमा के पास आईपीएल 2025 के लिए डिजिटल राइट्स हैं।पंत बने सबसे महंगे खिलाड़ी
मेगा ऑक्शन के पहले दिन ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया। ऐसा होने के बाद पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। वहीं, श्रेयस अय्यर के लिए पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये खर्च किए। केएल राहुल को दिल्ली की टीम ने अपने खेमे में 14 करोड़ रुपये देकर शामिल किया।यह भी पढ़ें- IPL 2025 Auction Live : पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, श्रेयस अय्यर बने दूसरे