'AI, AI, AI' मीम वायरल होने के बाद सुंदर पिचाई ने खोला राज, बताया कुल कितनी बार हुआ एआई शब्द का इस्तेमाल
क्या आपको बीते साल हुई गूगल कॉन्फ्ररेंस (Google I/O conference 2023) का वह वाक्य याद है जब AI टर्म का इस्तेमाल बार-बार होता नजर आया था। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि 100 मिनट की इस प्रजेंटेशन में एआई शब्द का इस्तेमाल कुल कितनी बार हुआ होगा? इस सवाल का जवाब सुन कर आप कुछ हैरान हो सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपको बीते साल हुई गूगल कॉन्फ्ररेंस (Google I/O conference 2023) का वह वाक्य याद है जब AI टर्म का इस्तेमाल बार-बार होता नजर आया था।
क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि 100 मिनट की इस प्रजेंटेशन में एआई शब्द का इस्तेमाल कुल कितनी बार हुआ होगा? इस सवाल का जवाब सुन कर आप कुछ हैरान हो सकते हैं।
Google I/O conference 2024 में मिली जानकारी
दरअसल, ठीक एक साल बाद गूगल कॉन्फ्ररेंस (Google I/O conference 2024) में यह सामने आया है कि एआई शब्द का इस्तेमाल पिछले इवेंट में कुल 120 बार से ज्यादा हुआ।बता दें, एआई शब्द का लगातार बार-बार इस्तेमाल होने के साथ ही एक एआई मीम (viral 'AI, AI, AI' meme) भी खूब वायरल हुआ था। जिसके बाद ही ठीक एक साल बाद पिचाई ने खुद इस बारे में जानकारी दी।
कितनी बार हुआ होगा एआई शब्द का इस्तेमाल
माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में इस इवेंट को खत्म करने से पहले सुंदर पिचाई कहते नजर आए कि आज भी बहुत से लोग ऐसे होंगे जो यह काउंट कर रहे होंगे कि हमने आज एआई शब्द का कितनी बार इस्तेमाल किया।
क्योंकि, गूगल इवेंट की थीम ही यह है कि गूगल आपके लिए काम करेगा, के साथ हम आगे आए और आपके लिए यह काउंटिंग की। आपको यह काउंटिंग न करनी पड़े, इसलिए हम ही इस सवाल का जवाब देंगे।ये भी पढ़ेंः Google I/O 2024: हर किसी को देखना चाहिए गूगल का ये keynote video, सुंदर पिचाई को सुनना इसलिए है जरूरी