Swiggy ने लॉन्च किया Incognito Mode, किस काम आएगा ये फीचर
Swiggy New Feature फूड डिलीवरी ऐप स्विगी (Swiggy ) ने नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर का नाम Incognito Mode है। यह फीचर स्विगी फ़ूड (Swiggy Food) और इंस्टामार्ट (Swiggy Instamart) पर उपलब्ध है। यह फीचर अभी सभी यूजर के लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन कुछ समय के सभी यूजर इस फीचर का यूज कर पाएंगे। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि Swiggy Incognito Mode कैसे काम करेगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Swiggy Incognito Mode Feature: फूड डिलीवरी ऐप स्विगी (Swiggy) का डिमांड काफी ज्यादा है। ऑफिस हो या फिर घर पर कोई सामान नहीं है तब लोग स्विगी से खाना या फिर ग्रॉसरी मंगवाना पसंद करते हैं।
अब ऑन-डिमांड सुविधा प्लेटफॉर्म (On-demand Convenience Platform) यानी स्विगी ने अपने यूजर के लिए एक नई सर्विस शुरू की है। जी हां, स्विगी ने बताया कि उसने 'इनकॉग्निटो मोड' (Incognito Mode) लॉन्च किया है। कई यूजर इस फीचर को लेकर काफी असमंजस में हैं। हम आपको इस फीचर के बारे में सभी मुमकिन जानकारी देंगे।
क्या है स्विगी का इनकॉग्निटो मोड (What is Swiggy Incognito Mode)
स्विगी ने बताया है कि जो व्यक्ति अपने ऑर्डर को सीक्रेट रखना पसंद करते हैं, उनके लिए यह फीचर काफी फायदेमंद साबित रहता है। इस फीचर में यूजर आसानी से ऑर्डर कर सकता है। इस सीक्रेट ऑर्डर की जानकारी स्विगी हिस्ट्री (Swiggy History) में भी नहीं मिलेगी। दरअसल, यह फीचर प्राइवेट ऑर्डर देने की अनुमति देता है।
यह फीचर उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो सरप्राइज आडर, पर्सनल इनडलजेंस या डिसक्रीट परचेज करना चाहते हैं।
इस फीचर को लेकर स्विगी के फ़ूड मार्केटप्लेस के सीईओ रोहित कपूर ने कहा कि कई लोग अपनी लाइफ को पर्सनल रखना पसंद करते हैं। ऐसे में स्विगी का यह फीचर यूजर को सुविधा देता है कि वह अपने ऑर्डर को पर्सनल रखें। किसी दूसरे यूजर को उसके ऑर्डर की जानकारी न मिले।यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन लॉन्च, 10000 mAh बैटरी वाले टैबलेट की भी एंट्री; खास हैं खूबियां