Tata Sky ने पेश किए नए SD-HD Lite पैक्स, कीमत ₹146 से शुरू
ये पैक्स 23 अप्रैल से कंपनी के रोस्टर में दिखाई देंगे। इन्हें गुजराती और उड़िया भाषा में लॉन्च किए गए हैं। साथ ही स्पोर्ट्स पैक भी उपलब्ध है
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Fri, 19 Apr 2019 04:27 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। TRAI के नए फ्रेमवर्क के तहत केबल और डीटीएस ऑपरेटर्स ने नए प्लान्स पेश किए थे। इसी के चलते Tata Sky ने कुछ समय पहले Lite पैक्स लॉन्च किए थे। इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने कुछ नए Lite पैक्स पेश किए हैं। ये पैक्स तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली के अलावा भाषाओं में पेश किया गया है। ये पैक्स 23 अप्रैल से कंपनी के रोस्टर में दिखाई देंगे। इन्हें गुजराती और उड़िया भाषा में लॉन्च किए गए हैं। साथ ही स्पोर्ट्स पैक भी उपलब्ध हैं।
उड़िया लाइट, गुजराती लाइट और स्पोर्ट्स पैक की डिटेल्स:पहला गुजराती लाइट है जिसकी कीमत 123.70 रुपये है। टैक्स के बाद यह प्लान 146 रुपये का हो जाता है। इसमें 66 चैनल हैं। वहीं, गुजराती लाइट एचडी पैक में 68 चैनल्स हैं जिसकी कीमत 202.50 रुपये है। टैक्स के बाद यह कीमत 239 रुपये हो जाती है। 23 अप्रैल को उड़िया लाइट पैक भी लॉन्च किया जाएगा जिसक कीमत 141.50 रुपये है जिसमें 62 चैनल शामिल हैं। टैक्स के बाद यह कीमत 167 रुपये हो जाएगी। इसका एचडी पैक 64 चैनल के साथ आता है जिसकी कीमत टैक्स के बाद 262 रुपये है।
Tata Sky दो अन्य प्लान भी पेश करेगा जिसमें केवल स्पोटर्स चैनल शामिल होंगे। पहला पैक 13 चैनल्स के साथ आता है जिसकी कीमत टैक्स के बाद 139 रुपये है। वहीं, इसका एचडी वर्जन टैक्स के बाद 181 रुपये के साथ आएगा।
Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें
Tata Sky के अन्य पैक्स:क्यूरेटेड पैक्स: Tata Sky ने शैली आधारित और क्षेत्र आधारित प्लान्स पेश किए थे। क्यूरेटेड पैक्स में 13 कैटेगरी हैं जो Basic FTA पैक से शुरू होती है। इसकी कीमत शून्य है क्योंकि इसमें 100 फ्री चैनल्स मौजूद हैं। अन्य कैटेगरी की बात करें तो इसमें Pan-India Curated Packs, जिसमें 14 प्लान्स शामिल हैं। इसमें 31 चैनल्स के साथ हिंदी बचत प्लान 179 रुपये से शुरू होता है। इसमें सबसे महंगा पैक 745 रुपये प्रति महीने का है जिसमें 134 चैनल्स दिए गए हैं। यह Premium Sports English HD के तहत आता है। यूजर्स हर पैक पर क्लिक कर यह देख सकते हैं कि उसमें कौन-से चैनल शामिल हैं। अन्य पैक्स की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें:OnePlus 7 5G फोन लॉन्च: जारी हुआ टीजर, पढ़ें सभी संबंधित डिटेल्स
TikTok के बाद PUBG Mobile के डाउनलोड होंगे बैन, पुलिस ने Google को भेजा पत्रRedmi 7 और Redmi Y3 भारत में 24 अप्रैल को देंगे दस्तक! जारी हुआ टीजर