Move to Jagran APP

TCL Tab 10 5G लांच हुआ NXTVISION डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ, जानिये सभी फीचर्स

TCL Tab 10 5G चीनी कंपनी TCL ने TCL Tab 10 5G को लांच कर दिया है. यह एक मिड रेंज टैबलेट है.यह Android 12 के साथ पेश किया गया है. जानिये इस टैबलेट के सभी फीचर्स और कीमत विस्तार से.

By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Mon, 29 Aug 2022 11:24 AM (IST)
Hero Image
TCL tablet photo credit- TCL official site
नई दिल्ली, टेक डेस्क। TCL Tab 10 5G: TCL ने अपना नया टैबलेट TCL Tab 10 5G लांच कर दिया है. यह एक मिड रेंज टैबलेट है. यह 5G नेटवर्क पर काम करेगा. कंपनी ने इसमें MediaTek Kompanio 800T प्रोसेसर दिया है. यह Android 12 के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा और भी कई फीचर्स दिए गए हैं.

TCL Tab 10 5G के फीचर्स

• प्रोसेसर- TCL Tab 10 5G में MediaTek Kompanio 800T का ओक्टा कोर प्रोसेसर लगाया गया है।

• डिस्प्ले- इस टैब की 10.01 इंच की स्क्रीन से Full HD डिस्प्ले मिलता है। इसके डिस्प्ले में NXTVISION का सपोर्ट भी दिया गया है. इसमें 1920 x 1200 पिक्सेल का resolution मिलता है. इसके अलावा इस टैब में 60 HZ का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है.

• रैम और मेमोरी - इसमें 4 GB की रैम और 32 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। हालाँकि माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 512 GB तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है .

• कैमरा- TCL Tab 10 5G में 8 MP का मेन रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे की बाते करें तो इसमें 5 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

• बैटरी- टीसीएल ने अपने टैबलेट में 8000 mAh की बैटरी लगाई है। इसके साथ ही 18 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।

• ओएस- यह टैबलेट Android 12 के साथ पेश किया गया है।

• अन्य फीचर्स- टैब में Dolby Atmos तकनीक से लैस स्पीकर लगाए गए हैं। इसके साथ ही ब्लूटूथ, वाई फ़ाई, जैसे सभी फीचर्स भी इसमें मौजूद हैं।

कीमत -TCL Tab 10 5G की कीमत 300 डॉलर भारतीय मुद्रा में लगभग 23,968 रुपये है। यह टैबलेट भारत में कब लांच किया जाएगा, इसके बारे में कंपनी ने अभी कुछ नहीं बताया है. लेकिन उम्मीद है कि चीनी कंपनी TCL इसे जल्द भारत में लांच करेगी.