Move to Jagran APP

Tech layoffs 2024: नहीं थम रहा छंटनी का दौर! 2024 में अब तक इतने इम्प्लॉई की जा चुकी नौकरी

Apple ने हाल ही में अपने कार प्रोजेक्ट के बंद होने और माइक्रोएलईडी डिस्प्ले के साथ Apple वॉच अल्ट्रा प्रोजेक्ट को रद्द करने के बाद बड़े स्तर पर कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कंपनी ने प्रमुख तौर पर कैलिफोर्निया में 600 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की पुष्टि की है। यह छंटनी क्यूपर्टिनो बेस्ड कंपनी में रिस्ट्रक्चरिंग का हिस्सा है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sun, 07 Apr 2024 02:00 PM (IST)
Hero Image
जारी है टेक कंपनियों में इम्प्लॉई को नौकरी से निकालने का दौर
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। 2024 की शुरुआत में कंपनियों में छंटनी का दौर शुरू हुआ था। अब तक कई टेक दिग्गज बड़े स्तर अपने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं। अब तक 237 टेक कंपनियों ने 58,499 इम्प्लॉई की छंटनी की है। इनमें अमेरिका की टेक दिग्गज एपल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन और डेल जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। अप्रैल में कई कंपनियों में छंटनी हुई है। हाल ही में एपल ने बड़े स्तर पर छंटनी की है।

एपल में 600 इम्प्लॉई की छंटनी

Apple ने हाल ही में अपने कार प्रोजेक्ट के बंद होने और माइक्रोएलईडी डिस्प्ले के साथ Apple वॉच अल्ट्रा को रद्द करने के बाद बड़े स्तर पर कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कंपनी ने प्रमुख तौर पर कैलिफोर्निया में 600 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की पुष्टि की है। यह छंटनी क्यूपर्टिनो बेस्ड कंपनी में रिस्ट्रक्चरिंग का हिस्सा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 371 कर्मचारी एपल के कार प्रोजेक्ट के बंद होने से प्रभावित हुए हैं।

Microsoft

माइक्रोसॉफ्ट वर्तमान में जेरेड स्पैटारो के नेतृत्व में एक रिस्ट्रक्चरिंग के दौर से गुजर रहा है, हाल ही में कंपनी ने टीम्स ऐप और ऑफिस को अलग करने का फैसला लिया है। कंपनी AI प्रोडक्ट बढ़ाने पर जोर दे रही है। जिसके कारण उसे कई हिस्सों में कर्मचारियों की छंटनी करनी पड़ रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस रिस्ट्रक्चरिंग के हिस्से में कंपनी एआई क्षमताओं को बढ़ाने के मकसद से इम्प्लॉई की छंटनी कर रही है।

Amazon

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भी छंटनी करने से नहीं बच पाई है। कंपनी ने 2024 में एक जरूरी रिस्ट्रक्चरिंग के बाद अपनी क्लाउड कंप्यूटिंग ब्रांच एडब्ल्यूएस के अंदर सैकड़ों कर्मचारियों के छंटनी की घोषणा की है। इन इम्प्लॉई को टेक्नोलॉजी, सेल्स और मार्केटिंग टीम से बाहर किया गया है।

Dell

डेल ने भी हाल ही में अपने कॉस्ट सेविंग उपायों के हिस्से के रूप में इम्प्लॉई को नौकरी से निकाल दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के कर्मचारियों की संख्या इस वर्ष 120,000 हो गई है, जबकि पिछले वर्ष कंपनी में 126,000 लोग काम कर रहे थे। इस पता चलता है कि कंपनी ने 6,000 इम्प्लॉई को नौकरी से बाहर कर दिया है।

Byju’s

इंडियन टेक स्टार्टअप Byju’s में भी छंटनी का दौर जारी है। हाल ही में कंपनी से 500 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का एलान किया गया है। कथित तौर पर नौकरी से बाहर किए जाने की जानकारी उन्हें एसएमएस या फोन के जरिये दी जा रही है। इन इम्प्लॉई को बिना नोटिस के निकाला गया है।

ये भी पढ़ें- Apple Ai Robot: एपल कर रहा पर्सनल एआई रोबोट पर काम! समझेगा आपके इशारों की भाषा