Move to Jagran APP

Tech Weekly Report: टेक की दुनिया में पूरे हफ्ते क्या रहा खास, जानिये पूरे हफ्ते की बड़ी घटनाएं

Tech Weekly Report टेक की दुनिया में इस हफ्ते क्या रहा सबसे खास हम आपको बताने जा रहे हैं। इस हफ्ते माइक्रोसॉफ्ट नथिंग वनप्लस VLC क्वालकॉम जैसी कंपनियों की खबरें सबसे खास रही। जानिये पूरे हफ्ते की 7 खास खबर।

By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Sun, 20 Nov 2022 03:27 PM (IST)
Hero Image
Tech Weekly Report photo credit- Jagran File Photo
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Tech Weekly Report: इस हफ्ते टेक की दुनिया में यूँ तो कई घटनाएं घटी लेकिन इनमें जो सबसे खास रही उन्हीं के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। इन ख़बरों में अमेज़न का अपने कर्मचारियों को निकालना, माइक्रोसॉफ्ट के surface लैपटॉप प्रीआर्डर, Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर लांच, OnePlus 10 Pro डिस्काउंट, Nothing Phone (1) डिस्काउंट, VLC प्लेयर पर बैन हटना जैसी खबरें शामिल हैं।

ये हैं टेक की दुनिया की हफ्ते भर की खास खबरें

1 Amazon Job Cut- Meta और Twitter के बाद Amazon भी अपनी कंपनी में बड़े पैमाने पर छंटनी कर सकती है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार अमेजन कॉर्पोरेट और प्रौद्योगिकी रोल में लगभग 10,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रहा है।

2 Microsoft Surface Laptop PreOrder- माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले महीने Surface Laptop की नई रेंज लांच की थी जिसे अब भारत में भी लाया जा रहा है. कंपनी ने नई रेंज को भारतीय ग्राहकों के लिए प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया है. सरफेस लैपटॉप 5 की कीमत 1,07,999 रुपये और सरफेस प्रो 9 की कीमत 1,05,999 रुपये से शुरू होती है।

3 Indian smartphone market- भारतीय स्मार्टफोन बाजार तीसरी तिमाही में 10 प्रतिशत घट गया. IDC की नई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि 2022 की तीसरी तिमाही में भारतीय स्मार्टफोन बाजार पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत तक कम हो चुका है। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि Xiaomi भारतीय मोबाइल बाजार में पहले स्थान पर और सैमसंग दूसरे स्थान पर मौजूद है।

4 Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर- क्वालकॉम ने इस हफ्ते अपने वार्षिक स्नैपड्रैगन टेक समिट में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर को पेश किया। नया मोबाइल 5G प्लेटफॉर्म पिछले साल के स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SoC पर अपग्रेटेड वर्जन है और पुराने मॉडल की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक पॉवर एफिशिएंट होने का दावा करता है।

5 OnePlus 10 Pro Price Cut- OnePlus 10 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत में कंपनी ने पूरे 5000 रुपये की कटौती की है। जिसके बाद फोन के 8 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत अब 61,999 रुपये हो चुकी है। गौरतलब है इस फोन की कीमत पहले 66,999 रुपये थी। इसी तरह है 71,999 रुपये की कीमत वाले वनप्लस के 12 GB रैम, 256 GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत अब 66,999 रुपये हो चुकी है।

6 Nothing Phone (1) Discount offer- Nothing Phone (1) का बेस मॉडल अब फ्लिपकार्ट पर 27,499 रुपये में उपलब्ध है। ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर 17,500 रुपये तक के डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं जिससे फोन को सिर्फ 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

7 VLC Media Player- VLC मीडिया प्लेयर अब भारत में डाउनलोड के लिए फिर से उपलब्ध हो चुका है। मल्टीमीडिया प्लेयर, जो इस साल की शुरुआत में प्रतिबंधित हो गया था, अब वापस आ गया है और लोग इसे फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं। भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय ने VLC मीडिया प्लेयर की वेबसाइट पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है।

यह भी पढ़ें- FIFA World Cup 2022: गूगल भी मना रहा विश्व कप फुटबाल का जश्न, Doodle में दिखे कई बेहतरीन फीचर्स