Tech Weekly Roundup: BGMI की प्ले स्टोर पर वापसी से लेकर Apple WWDC 2023 के हैशफ्लैग तक, ऐसा रहा बीता हफ्ता
Tech Weekly Roundup टेक की खबरें पढ़ना पसंद करते हैं तो और बीते हफ्ते की टेक की खबरें मिस कर गए हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही लिखा जा रहा है। यहां आप टेक की बड़ी खबरें पढ़ सकते हैं। (फोटो- जागरण)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 04 Jun 2023 01:26 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक की खबरों को पढ़ना पसंद करते हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। आपके लिए बीते हफ्ते की सभी बड़ी खबरों को यहां बताने जा रहे हैं-
BGMI की प्लेस्टोर पर वापसी
लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम, बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) एक लंबी अवधि के बैन के बाद भारत में वापस आ गया है।
दरअसल इस महीने की शुरुआत में ही गेम डेवलपर क्राफ्टन ने घोषणा की थी कुछ शर्तों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) से BGMI को फिर से लॉन्च करने के लिए मंजूरी ली गई है। कंपनी ने कहा था कि यह तीन महीने के लिए देश में टेस्टिंग के आधार पर उपलब्ध होगा।
Apple Music Classical अब एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध
आईओएस यूजर्स के साथ-साथ अब एपल म्यूजिक का मजा एंड्रॉइड यूजर्स भी उठा सकते हैं। दरअसल Apple Music Classical सर्विस अब एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है। ऐप एंड्रॉइड यूजर्स को क्लासिकल म्यूजिक का आनंद लेने की अनुमति देगा। यह ऐप Apple Music सर्विस का विस्तार है और Apple Music या Apple One सब्सक्रिप्शन के साथ काम करता है।Vodafone-Idea के दो प्रीपेड प्लान में हुआ बदलाव
टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर Vodafone-Idea ने अपने दो प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है। Vi ने अपने 99 रुपये और 128 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी कम कर दी है।रिपोर्ट के मुताबिक टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने इन दोनों प्लान की वैलिडिटी को 13 दिन तक कम कर दिया है। बता दें, वोडाफोन-आइडिया भारत में तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है।