Tech Weekly Roundup: नए iPhone 15 की लॉन्चिंग से लेकर WhatsApp को मिले जबरदस्त फीचर तक, पढ़ें टेक की बड़ी खबरें
Tech Weekly Roundup एपल ने आखिरकार 12 सितंबर की रात आने इवेंट में आईफोन 15 सीरीज को पेश कर दिया आईफोन 15 के अलावा कंपनी ने ऐपल वॉच Apple Watch Series 9 को पेश किया। इसके अलावा विंडो 11 पर का बड़े अपडेट मिले। अगर टेक की बड़ी खबरें मिस कर गए हैं तो इस आर्टिकल में टॉप खबरों को पढ़ सकते हैं।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sun, 17 Sep 2023 03:33 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। बीते हफ्ते टेक के लिए काफी बड़ा हफ्ता रहा। आईफोन लवर्स बेसब्री से आईफोन 15 का इंतजार कर रहे थे। एपल ने आखिरकार 12 सितंबर की रात आने इवेंट में आईफोन 15 सीरीज को पेश कर दिया।
आईफोन 15 के अलावा कंपनी ने ऐपल वॉच Apple Watch Series 9 को पेश किया। इसके अलावा विंडो 11 पर का बड़े अपडेट मिले। अगर टेक की बड़ी खबरें मिस कर गए हैं तो इस आर्टिकल में टॉप खबरों को पढ़ सकते हैं।
Windows 11 यूजर्स को मिला नया फीचर
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 यूजर्स के लिए नए अपडेट को पेश किया है। ये अपडेट विंडोज यूजर्स के पेंट के साथ मिलने वाला है। जी हां माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 इनसाइडर बिल्ड पर पेंट ऐप का एक नया वर्जन लॉन्च किया है। बता दें कि पेंट का लेटेस्ट वर्जन के साथ आपको एक टूल मिल रहा है, जो एक बटन के क्लिक से किसी भी इमेज से बैकग्राउंट को हटा सकता है। यह वर्जन फिलहाल डेव और कैनरी चैनल्स में विंडोज 11 इनसाइडर्स के लिए उपलब्ध है।
इवेंट में लॉन्च हुई Apple की नई स्मार्टवॉच
Apple ने लाइव इवेंट में लेटेस्ट ऐपल वॉच Apple Watch Series 9 को पेश कर दिया है। आपको बता दें, लेटेस्ट एपल वॉच कई दमदार फीचर्स के साथ पेश हुई है। एपल ने Apple Watch Ultra को भी लॉन्च कर दिया है। इसमें 3000nits की पीक ब्राइटनेस, सिंगल चार्ज पर 36 घंटे और लो पॉवर पर 72 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है।
यह 100% कार्बन न्यूटरल है। एपल वॉच अल्ट्रा 2 के अलावा एपल ने Apple Watch SE को पेश किया है। इसकी कीमत 249 डॉलर रखी गई है।