Tech Weekly Roundup: नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से लेकर WhatsApp पर मिले जबरदस्त फीचर तक, पढ़ें टेक की बड़ी खबरें
Tech Weekly Roundup बीते हफ्ते वॉट्सऐप ने कई धांसू फीचर्स को पेश किया। वहीं आईफोन 15 सीरीज की लॉन्चिंग डेट सामने आई। वहीं 72 लाख से भी अधिक WhatsApp अकाउंट को Meta ने बैन किया। इसके अलावा मेटा ने इंस्टाग्राम फेसबुक अकाउंट पर भी करवाई की। अगर टेक की बड़ी खबरें मिस कर गए हैं तो इस आर्टिकल में टॉप खबरों को पढ़ सकते हैं।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sun, 10 Sep 2023 03:12 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। बीते हफ्ते टेक में कई नई ख़बरें देखने को मिली। रियलमे, शाओमी जैसी कंपनियों ने ग्राहकों के लिए नए स्मार्टफोन लॉन्च किए। वहीं यूजर्स के लिए वॉट्सऐप ने कई धांसू फीचर्स को पेश किया। वहीं आईफोन 15 सीरीज की लॉन्चिंग डेट सामने आई। वहीं 72 लाख से भी अधिक WhatsApp अकाउंट को Meta ने बैन किया। अगर टेक की बड़ी खबरें मिस कर गए हैं तो इस आर्टिकल में बीते हफ्ते की टॉप खबरों को पढ़ सकते हैं।
72 लाख से भी अधिक WhatsApp अकाउंट को Meta ने किया बैन
रिपोर्ट के अनुसार, मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग कंपनी ने 1 जुलाई से 31 जुलाई, 2023 के बीच भारत में 72 लाख से अधिक वॉट्सऐप अकाउंट को बैन किया है। इसके अलावा मेटा ने इंस्टाग्राम, फेसबुक अकाउंट पर भी करवाई की है। भारत में यूजर्स से प्राप्त शिकायतों की जानकारी और जुलाई महीने के लिए शिकायत GAC से प्राप्त आदेशों की लिस्ट दी गई है। इसके अलावा मेटा ने इंस्टाग्राम, फेसबुक अकाउंट पर भी करवाई की है।ये भी पढ़ें: डिजाइन से लेकर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास फीचर तक, Android फोन से पहले iPhone में हुए थे ये बड़े बदलाव
इस दिन भारत में शुरू होगी iPhone 15 Series की पहली सेल
फिलहाल कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही अपने सालाना इंवेट की तारीख की घोषणा कर दी है जिसे उन्होंने वंडरलस्ट नाम दिया है। उम्मीद की जा रही है कि आईफोन 15 सीरीज लॉन्च इस इवेंट का हिस्सा होगा, जिसमें कंपनी इस सीरीज के चार आईफोन-iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च कर सकती है। ये भी पढ़ें: OnePlus के इस स्मार्टफोन को मिला OxygenOS का अपडेट, पहले से ज्यादा टाइट होगी सिक्योरिटी, चेक डिटेल्स
फिलहाल जानकारी मिल रही है कि कंपनी अपने ग्लोबल लॉन्च या उनके कुछ दिनों के अंदर ही अपने डिवाइस के सेल की शुरुआत कर देगी। Apple का ये सालाना इवेंट,जिसे ‘वंडरलस्ट’ नाम दिया गया है, 12 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।