Move to Jagran APP

Tech Weekly Roundup: ChatGPT पर मिले नए फीचर से लेकर WhatsApp पर मिले बड़े अपडेट तक, पढ़ें टेक की बड़ी खबरें

Tech Weekly Roundup News itel ने सबसे सस्ता 5G फोन itel A70 पेश किया वहीं 8GB रैम के साथ Tecno Pop 8 फोन भी लॉन्च हुआ। ChatGPT ने अपने प्लस यूजर्स के लिए जबरदस्त अपडेट भी पेश किया। वॉट्सऐप ने नए अपडेट पेश किये। अगर टेक की बड़ी खबरें मिस कर गए हैं तो इस आर्टिकल में बीते हफ्ते की टॉप खबरों को पढ़ सकते हैं।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sun, 05 Nov 2023 02:30 PM (IST)
Hero Image
इस आर्टिकल में बीते हफ्ते की टॉप खबरों को पढ़ सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Tech Weekly Roundup News: बीते हफ्ते स्मार्टफोन कंपनियों ने कई तगड़े स्मार्टफोन बाजार में पेश किये। itel ने सबसे सस्ता 5G फोन itel A70 पेश किया वहीं 8GB रैम के साथ Tecno Pop 8 फोन भी लॉन्च हुआ। ChatGPT ने अपने प्लस यूजर्स के लिए जबरदस्त अपडेट भी पेश किया।

बीता हफ्ता सोशल मीडिया ऐप के लिए सही रहा जहां वॉट्सऐप ने नए अपडेट पेश किये वहीं भारत में Apple का रेवेन्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंचा। अगर टेक की बड़ी खबरें मिस कर गए हैं तो इस आर्टिकल में बीते हफ्ते की टॉप खबरों को पढ़ सकते हैं।

12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ itel A70

itel को कम कीमत पर स्मार्टफोन लाने के लिए जाना जाता है। हाल ही में कंपनी ने भारतीय ग्राहकों के लिए सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन itel P55 5Gपेश किया था। इसी कड़ी में कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन itel A70 पेश कर दिया है। यूजर्स के लिए इस फोन को 12GB तक रैम और 5000mAh बैटरी के साथ लाया गया है। नए स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप के साथ 13MP एआई कैमरा और 8MP पोर्ट्रेट सेल्फी कैमरा मिलता है।

अब एक साथ 31 लोगों से कर पाएंगे WhatsApp ग्रुप कॉल

वॉट्सऐप ने हाल ही में iOS यूजर्स के लिए नया ऐप अपडेट जारी किया है जो उन्हें 31 पार्टिसिपेंट्स तक ग्रुप कॉल शुरू करने की अनुमति देगा। इससे पहले इसकी संख्या 15 थी। हालांकि, कंपनी ने अब इस सीमा को बढ़ाकर 31 पार्टिसिपेंट्स तक कर दिया है। यूजर्स के लिए अब मैसेज को एडिट करने की सुविधा भी चैनल में भी मौजूद है।

8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Tecno Pop 8 फोन

Tecno ने Tecno Pop 8 को लॉन्च कर दिया है। लॉन्च हुआ नया फोन चार अलग-अलग रंग में आता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ एक होल पंच डिस्प्ले है। स्मार्टफोन Unisoc T606 चिपसेट से लैस है, जो 4GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जुड़ा है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है जिसके बारे में कहा जाता है कि यह एक बार चार्ज करने पर 900 घंटे से ज्यादा का स्टैंडबाय टाइम देती है।

ChatGPT ने प्लस यूजर्स के लिए पेश किया जबरदस्त अपडेट

ओपनएआई ने चैटजीपीटी प्लस के लिए एक हालिया अपडेट जारी किया है। जारी किये गए नए अपडेट में दो जरूरी फीचर्स को पेश किया गया है। नया फीचर यूजर्स के एक्सपेरिएंस को काफी बेहतर करेगा। चैटजीपीटी प्लस के कई यूजर्स ने प्लेटफॉर्म के नए अपडेट के बारे में डिटेल शेयर किया है।

50MP कैमरा के साथ लावा ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G फोन

लावा ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। जैसा कि माना जा रहा था कंपनी ने इस नए फोन को 10 हजार रुपये से कम में ही लॉन्च किया है। लावा के नए फोन को 6.56 इंच HD+IPS पंच होल डिस्प्ले के साथ लाया गया है। डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने 50MP AI रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ पेश किया है।

भारत में Apple का रेवेन्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंचा

Apple ने अपने इंवेस्टर कॉल के दौरान अपने इस तिमाही के रेवेन्यू की जानकारी शेयर की। भले ही Apple का ओवर ऑल रेवेन्यू कम रहा हो, लेकिन कंपनी ने भारत में काफी अच्छा परफॉर्मेंस दिया है। Apple के CEO Tim Cook ने भारत में कंपनी के बेहतर प्रदर्शन को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है। Cook ने बताया कि भारत एक एंड्रॉइड बेस्ड देश है, इसके बाद भी कंपनी ने अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है।

जेनरेटिव AI पर काम कर रहा Apple

टिम कुक ने इन्वेस्टर्स कॉल के दौरान कहा कि एपल जेनरेटिव एआई पर काम कर रहा है और कंपनी इसके लिए जिम्मेदार बनना चाहती है। कई अफवाहें यह भी बताती हैं कि यूजर्स को ये AI सुविधाएं 2024 तक मिल सकती हैं। हालांकि ये सिर्फ अटकलें हैं और कंपनी ने अभी साफ कुछ नहीं कहा है। कुक ने पुष्टि की है कि Apple जेनरेटिव एआई पर काम कर रहा है। कुक ने कहा कि कंपनी प्रौद्योगिकी के प्रति जिम्मेदार होना चाहती है और इस क्षेत्र में काम चल रहा है।

मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने कराई घुटने की ACL सर्जरी

Mark Zuckerberg अपने अस्पताल के बिस्तर से अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की। अपने पोस्ट में जुकरबर्ग ने बताया कि उन्हें स्पैरिंग के दौरान एन्टीरियर क्रुशिएट लिगामेंट में चोट लग गई थी। उन्होंने कहा कि वह इसे बदलने के लिए एक सफल सर्जरी से बाहर निकले हैं। उन्होंने डॉक्टरों और उनकी जरूरतों का ध्यान रखने वाली टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है।