Tech Weekly Roundup: ट्वीट देखने पर लिमिट, थ्रेड्स की एंट्री से लेकर Jio के सस्ते 4G फोन तक, पढ़ें टॉप खबरें
बीता हफ्ता टेक्नोलॉजी जगत के लिए खूब हलचल भरा रहा। हफ्ते की शुरुआत में ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्वीट देखने पर लिमिट लगाकर खूब सुर्खियां बटोरी। इसके बाद मेटा ने ट्विटर का राइवल थ्रेड्स ऐप को ग्लोबल मार्केट में पेश किया। इसके साथ ही वनप्लस रियलमी सैमसंग और आइकू ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन भी लॉन्च किए।
By Subhash GariyaEdited By: Subhash GariyaUpdated: Sun, 09 Jul 2023 12:06 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक न्यूज। मेटा ने इस हफ्ते ट्विटर को टक्कर देने के लिए अपना सोशल मीडिया ऐप Threads को लॉन्च किया और खूब सुर्खियां बटोरी। यह ऐप भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड हुई। इसके साथ ही इस हफ्ते OnePlus, Tecno, Samsung, iQoo, Realme और Motorola ने अपने नए फोन लॉन्च किए। यहां हम आपको इस हफ्ते की टॉप टेक न्यूज के बारे में बता रहे हैं।
Meta लेकर आया ट्विटर के मुकाबले Threads ऐप
Meta ने Twitter को टक्कर देते हुए ग्लोबली Threads ऐप को एंड्रॉइड और आईफोन यूजर्स के लिए लॉन्च किया। इस ऐप को पहले ही दिन करीब 40 मिलियन यूजर्स ने डाउनलोड किया। पहले दिन डाउनलोड का यह आंकड़ा किसी भी ऐप के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड है। खबर के लिए यहां क्लिक करें।
Threads: भारतीयों ने सबसे ज्यादा किया डाउनलोड
मेटा की थ्रेड्स ऐप को डाउनलोड करने के मामले में भारतीय सबसे आगे रहे। सेंसर टॉवर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऐप के कुल डाउनलोड में 22 प्रतिशत के साथ भारत पहले पायदान पर रहा। वहीं भारत के बाद ब्राजील दूसरे और अमेरिका तीसरे पायदान पर रहे। खबर के लिए यहां क्लिक करें।
रिलायंस ने 999 रुपये में लॉन्च किया JioBharat 4G
Reliance Jio ने सबसे अफोर्डेबल 4G फोन JioBharat को लॉन्च किया। यह फोन 2G से 4G में माइग्रेट करने वाले यूजर्स के लिए पेश किया गया है। JioBharat फोन में UPI और जियो सिनेमा जैसी ऐप्स प्री-इंस्टॉल आती है। इस फोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।OnePlus ने लॉन्च किए Nord 3, Nord CE3 और Buds 2r
OnePlus ने भारत में Nord 3, Nord CE 3 और Buds 2r को लॉन्च किए हैं। ये फोन 25,000 रुपये से 40,000 रुपये तक के बजट में पेश किए गये हैं। वनप्लस के लेटेस्ट Nord CE 3, Nord 3, और Nord Buds 2r के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें।