Technology News June 10 Highlights: Samsung लॉन्च करने वाली है एक नया लो बजट स्मार्टफोन Galaxy A01e
<p>Technology News June 10 Highlights: Samsung Galaxy A01e स्मार्टफोन को MediaTek MT6739 चिपसेट पर पेश किया जाएगा और यह कंपनी का एक लो बजट स्मार्टफोन होगा</p> <p></p>
Samsung लॉन्च करने वाली है एक नया लो बजट स्मार्टफोन Galaxy A01e
Samsung Galaxy A01e स्मार्टफोन को कंपनी तीन साल पुराने MediaTek MT6739 चिपसेट पर पेश किया जाएगा। यह कंपनी का लो बजट स्मार्टफोन होगा। इस स्मार्टफोन को Geekbench पर किया गया स्पॉट किया गया है। जहां इसके कई खास फीचर्स की जानकारी शामिल है।
Nokia 9.3 PureView, Nokia 7.3 और Nokia 6.3 अगस्त में नहीं होंगे लॉन्च
कोरोना वायरस के चलते Nokia 9.3 PureView, Nokia 7.3 और Nokia 6.3 की लॉन्च डेट का टाल दिया गया है। पहले कंपनी इन स्मार्टफोन्स को अगस्त या सितम्बर में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही थी, वहीं सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार अब यह स्मार्टफोन Q4 यानि नवंबर या दिसबंर में लॉन्च किए जाएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
HTC Desire 20 Pro इस दिन देगा बाजार में दस्तक
HTC Desire 20 Pro को लेकर काफी समय लीक्स सामने आ रही हैं। वहीं अब कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि इस स्मार्टफोन के लिए यूजर्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। ये स्मार्टफोन 16 जून को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। खास बात है कि ये कंपनी का पहला पंच-होल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन होगा। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
Redmi Note 9 Pro Max आज एक बार फिर से सेल के लिए होगा उपलब्ध
Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max को आज एक बार फिर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इस स्मार्टफोन को मार्च में भारत में लॉन्च किया गया था। यूजर्स इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon.in और कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और Mi Home स्टोर्स पर इसे खरीद सकेंगे। इस स्मार्टफोन के लॉन्च के बाद देशव्यापी लॉकडाउन होने की वजह से यूजर्स को इसकी सेल के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा है।
Google Meet वीडियो कॉलिंग में जुड़ा न्वॉइज कैंसिलेशन फीचर
Google का नया न्वाइज कैंसिलेशन फीचर आर्टिफिशियल इंटेलजेंस (AI) बेस्ड होगा, जो न्वाइज और वॉयस के बीच के अंतर को मशीन लर्निंग की मदद से समझ सकेगा और अपने मुताबिक न्वाइज को फिल्टर कर देगा। इस फीचर्स को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। ऐसे में शुरुआती तौर पर यह नया फीचर G सूइट और एजूकेशन कस्टमर के लिए होगा। फिलहाल Google Meet में न्वाइज कैंसिलेशन की सुविधा वेब वर्जन के लिए होगी, जिसे बाद में एंड्राइड और iOS ऐप में लागू किया जाएगा।
Vivo Y50 की सेल आज से शुरू
Vivo Y50 स्मार्टफोन की बिक्री आज यानी 10 जून 2020 से शुरू हो रही है। स्मार्टफोन की कीमत 17,990 रुपए है। इसकी ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन खरीदारी की जा सकेगी। Vivo Y50 दो कलर ऑप्शन Iris Blue और pearl White में पेश किया गया है। फोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon, Flipkart समेत Vivo के ई-स्टोर समेत paytm, Tata CLiQ Qj और Vivo पार्टनर और सभी रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। यह स्मार्टफोन सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 8GB की रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज में आता है।
HP ने लॉन्च किए नए Always Connected लैपटॉप
HP ने भारत में पर्सनल कंप्यूटर के पोर्टफोलियो में कुछ नए लैपटॉप जोडे़ हैं। यह लैपटॉप हैं HP 14s और HP Pavilion X360 14 Notebook. यह दोनों लैपटॉप कंपनी के नए Always Connected PC पोर्टफोलियो के तहत आएंगे। दोनों लैपटॉप में 10th जेनेरेशन Intel Mobile Processors और 4G LTE कनेक्टिविटी वाले होंगे।
Samsung Galaxy S20+ BTS Edition का डिजाइन हुआ रिवील
Samsung जल्द ही अपने प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S20+ का BTS Edition लॉन्च करने वाला है। इस एडिशन के कलर वेरिएंट को ऑनलाइन लीक किया गया है। इस लिमिटेड एडिशन को कोरियन म्यूजिक बैंड BTS के साथ मिलकर लॉन्च किया जा रहा है। फोन के फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इसमें यूजर्स को अलग तरह का थीम और इंटरफेस देखने को मिल सकता है।