Tecno के पहले Foldable Device Phantom V Fold और Spark 10 Pro से उठा पर्दा, जानें किन खूबियों के साथ हुए पेश
Tecno First Foldable Smartphone Phantom V Fold And Spark 10 Pro Unveiled इलेक्ट्रॉनिक कंपनी टेक्नो ने Mobile World Congress 2023 इवेंट में अपने नए डिवाइस को शोकेस किया है। कंपनी ने Phantom V Fold और Spark 10 Pro को पेश किया है। (फोटो- Tecno)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 28 Feb 2023 02:35 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी टेक्नो ने Mobile World Congress 2023 इवेंट में अपने नए डिवाइस पेश किए हैं। कंपनी ने इवेंट में अपना पहला फोल्डेबल फोन Phantom V Fold और Tecno Spark 10 Pro पेश किया है। इसके अलावा कंपनी ने MegaBook S1 laptop भी पेश किया है। आइए इस आर्टिकल में कंपनी की नई पेशकश की खूबियों पर एक नजर डालें।
कंपनी का दावा है कि Phantom V Fold दुनिया का पहला लेफ्ट-राइट left-right फोल्डेबल स्मार्टफोन है। टेक्नो ने अपने नए डिवाइस को MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट के साथ पेश किया है। यही नहीं, कंपनी ने Mobile World Congress 2023 इवेंट में Chameleon Coloring Technology को भी पेश किया है।
Phantom V Fold डुअल सिम सपोर्ट के साथ हुआ पेश
टेक्नो का नया डिवाइस Phantom V Fold डुअल सिम सपोर्ट फीचर के साथ लाया गया है। कंपनी का नया डिवाइस एक 5जी स्मार्टफोन है। कंपनी का दावा है कि फोन लॉ पावर कंजप्शन मेंटेन रखते हुए अच्छी परफोर्मेंस देने की कसौती पर खरा उतरता है।कंपनी ने फोल्डेबल डिवाइस में पेश किए दो फ्रंट कैमरे
कंपनी ने नए Phantom V Fold स्मार्टफोन को 5 लेंस कैमरा सिस्टम के साथ पेश किया है। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। खास बात ये है कि फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दो फ्रंट कैमरा दिए गए हैं।
टेक्नो के नए फोल्डेबल डिवाइस को लेकर बहुत सी जानकारियों अभी तक सामने नहीं आई हैं। कंपनी बहुत जल्द डिवाइस के कैमरा, बैटरी लाइफ से जुड़े फीचर्स रिवील करेगी। फिलहाल फोन को Mobile World Congress 2023 इवेंट में कंपनी के बूथ पर शोकेस किया गया है।