Move to Jagran APP

Tecno Pop 8: डायनेमिक आइलैंड फीचर के साथ जल्द लॉन्च होगा ये नया 4G फोन, कीमत होगी 7 हजार से भी कम

Tecno Pop 8 टेक्नो पॉप 8 में कंपनी का इन-हाउस डायनेमिक पोर्ट डिस्प्ले है जो कि एपल के डायनेमिक आइलैंड के जैसे काम करता है। Tecno Pop 8 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाला पहला पॉप-सीरीज स्मार्टफोन है। इसे इंडिया में 7 हजार से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है जो टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट पर 10W चार्ज होती है।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 30 Oct 2023 06:30 PM (IST)
Hero Image
Tecno Pop 8 की कीमत देश में 7,000 रुपये से कम होगी।
नई दिल्ली, टेक्नोलॉजी डेस्क। Tecno ने इस साल फरवरी में भारतीय बाजार में Tecno Pop 7 Pro स्मार्टफोन पेश किया था। अब, कंपनी Tecno जल्द ही देश में एक नया पॉप सीरीज हैंडसेट - Tecno Pop 8 पेश करेगा। बता दें, Tecno Pop 8 का कुछ सप्ताह पहले ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था।

टेक्नो पॉप 8 में कंपनी का इन-हाउस डायनेमिक पोर्ट डिस्प्ले है जो कि एपल के डायनेमिक आइलैंड के जैसे काम करता है। Tecno Pop 8 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाला पहला पॉप-सीरीज स्मार्टफोन है। आइए आपको लॉन्च होने वाले इस नए फोन के खास फीचर्स और खूबियों के बारे में डिटेल से बताते हैं।

Tecno Pop 8 की भारत में कीमत

Tecno Pop 8 की कीमत देश में 7,000 रुपये से कम होगी। बता दें, पॉप-सीरीज स्मार्टफोन - टेक्नो पॉप 7 प्रो की कीमत देश में 6,799 रुपये से शुरू होती है। Tecno Pop 8 को पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है, इसलिए हैंडसेट के विस्तृत स्पेसिफिकेशन पहले से ही ज्ञात हैं।

ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24: सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर के साथ एंट्री करेगा सैमसंग के ये धांसू फोन, रिकॉर्ड कर पाएंगे 4K वीडियो

स्मार्टफोन तीन कॉन्फ़िगरेशन में आता है - 3GB + 64GB, 4GB + 64GB, और 4GB + 128GB। इसे इंडिया में 7 हजार से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है जो टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट पर 10W चार्ज होती है।

Tecno Pop 8 की खूबियां

  • डिस्प्ले: 6.6 इंच एलसीडी डिस्प्ले, एचडी+ रेजोल्यूशन, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, सेंटर्ड पंच होल नॉच और डायनेमिक पोर्ट
  • प्रोसेसर: UniSoC T606 माली G57 GPU के साथ
  • मेमोरी: 3 जीबी/ 4 जीबी रैम और 3 जीबी/ 4 जीबी एक्सटेंडेड रैम
  • स्टोरेज: माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट के साथ 64GB/128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज (1TB कार्ड सपोर्ट)
  • सॉफ्टवेयर: एंड्रॉइड 13 (गो वर्जन)
  • रियर कैमरा: f/1.8 अपर्चर, AI लेंस और LED फ्लैश के साथ 13MP का प्राइमरी कैमरा
  • फ्रंट कैमरा: डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 8MP सेल्फी कैमरा
  • बैटरी: 5000mAh
  • चार्जिंग: यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट पर 10W चार्जिंग
  • ऑडियो: डीटीएस ऑडियो के साथ स्टीरियो स्पीकर सेटअप
  • कनेक्टिविटी: डुअल-सिम, 4जी, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस
  • कलर ऑप्शन: मिस्ट्री व्हाइट, एल्पेंग्लो गोल्ड, मैजिक स्किन और ग्रेविटी ब्लैक