Move to Jagran APP

भारत में इस कीमत पर लॉन्च होगा Tecno Phantom V Fold, स्मार्टफोन दो वैरिएंट में लुभाएगा ग्राहकों का दिल

टेक्नो ने बीते दिन ही Mobile World Congress 2023 इवेंट में अपना पहला फोल्डेबल डिवाइस Tecno Phantom V Fold पेश किया है। कंपनी बहुत जल्द भारतीय यूजर्स के लिए नया डिवाइस लॉन्च करने की तैयारियों में है। (फोटो- जागरण)

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 01 Mar 2023 06:22 PM (IST)
Hero Image
Tecno Phantom V Fold Will Launch Soon For Indian Users, Pic Courtesy- Jagran File
नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी टेक्नो ने बीते दिन ही Mobile World Congress 2023 इवेंट में अपना पहला फोल्डेबल डिवाइस Tecno Phantom V Fold पेश किया। इस इवेंट में कंपनी ने अपने पहले फोल्डेबल डिवाइस को लेकर कुछ जानकारियां भी उपलब्ध करवाईं।

भारतीय यूजर्स को जल्द मिलेगा Tecno Phantom V Fold का तोहफा

अब कंपनी भारतीय बाजार के लिए भी डिवाइस को पेश करने की तैयारियों में है। मालूम हो कि टेक्नो अपने नए डिवाइस को दुनिया के पहले लेफ्ट-राइट फोल्डेबल स्मार्टफोन के रूप में पेश किया है। अब कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि टेक्नो का नया डिवाइस भारतीय यूजर्स के लिए पेश किए जाने की तैयारियां हैं।

Tecno Phantom V Fold दो वैरिएंट में होगा पेश

कंपनी ने जानकारी दी है कि नए डिवाइस Phantom V Fold को भारतीय ग्राहकों के लिए दो वैरिएंट में पेश किया जाएगा। हालांकि, टेक्नो का नया डिवाइस पहली तिमाही तक भारत में नहीं लाया जा सकेगा। भारत में कंपनी Phantom V Fold को 12GB+256GB बेस वैरिएंट के साथ पेश करेगी।

इसकी कीमत के बारे में बात करें तो यह बेस वैरिएंट 79,999 रुपये पर लाया जाएगा। इसके बाद दूसरा वैरिएंट 12GB+512GB स्टोरेज का होगा, इसकी कीमत 89,999 रुपये रहेगी।

5 लेंस कैमरा के साथ लाया गया है टेक्नो का नया डिवाइस

फीचर्स की बात करें तो, टेक्नो का नया डिवाइस डुअल सिम सपोर्ट फीचर के साथ आता है। फोन 5 लेंस कैमरा सिस्टम के साथ पेश किया गया है। तीन कैमरा लेंस बैक साइड पर मिलते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन दो फ्रंट कैमरे के साथ पेश होता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। 

डिवाइस बंद होने पर 6.42 इंच का कवर डिस्प्ले

डिवाइस बंद होने पर 6.42 इंच के कवर डिस्प्ले के साथ आता है। जबकि, डिवाइस खुलने पर मेन डिस्प्ले 7.85 इंच का हो जाता है। टेक्नो के नए डिवाइस में Oppo Find N2 Flip की तरह ही 4nm MediaTek Dimensity 9000+ SoC प्रोसेसर मिलता है।