Tecno PoP 9 5G आज होगा भारत में लॉन्च, दमदार स्पेक्स के साथ होगी सस्ते फोन की एंट्री
टेक्नो आज अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया 5G फोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी आज भारत में अपनी PoP Series में नया फोन ला रही है। कंपनी Tecno PoP 9 5G को लॉन्च करने जा रही है। इस फोन को आज यानी 24 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जा रहा है। टेक्नो का यह फोन कम कीमत पर एक दमदार 5G फोन होगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो आज अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया 5G फोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी आज भारत में अपनी PoP Series में नया फोन ला रही है। कंपनी Tecno PoP 9 5G को लॉन्च करने जा रही है। इस फोन को आज यानी 24 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जा रहा है। टेक्नो का यह फोन कम कीमत पर एक दमदार 5G फोन होगा। इससे पहले तक पॉप सीरीज में केवल 4G फोन को ही लाया जा रहा था। कंपनी का कहना है कि अपकमिंग फोन सेगमेंट के पहले 48MP Sony AI Camera के साथ लाया जा रहा है। कंपनी लॉन्च से पहले ही फोन की कीमत को लेकर भी हिंट दे चुकी है।
10 हजार रुपये से कम होगा फोन का दाम
दरअसल, Tecno PoP 9 5G की कीमत को लेकर कंपनी ने हिंट दिया है। इस अपकमिंग फोन को चार डिजिट X, 499 प्राइस के साथ टीज किया जा रहा है। जिसका मतलब साफ समझ आता है कि फोन की कीमत 10,000 रुपये से भी कम रहने वाली है। माना जा रहा है कि टेक्नो का यह 5G फोन 9,499 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।
Everyone is waiting in line. For the arrival of POP 9!#TECNOPOP9 — Coming soon.#TECNOMobile pic.twitter.com/qd3cBnN3ks
— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) September 23, 2024
किन खूबियों के साथ आएग टेक्नो फोन
फोन को लॉन्च करने से पहले ही कंपनी फोन के की स्पेक्स से पर्दा हटा चुकी है-
Tecno PoP 9 5G फोन को कंपनी सेगमेंट के पहले 48MP Sony AI कैमरा के साथ ला रही है।
टेक्नो फोन MediaTek D6300 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है।Tecno PoP 9 5G फोन 4GB+64GB और 4GB+128GB वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा।नया टेक्नो फोन 120Hz डिस्प्ले के साथ एंट्री लेगा।फोन 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया जा रहा है।टेक्नो फोन के साथ बॉक्स में दो फ्री स्किन दी जा रही हैं।