Move to Jagran APP

7000mAh की बैटरी वाले Tecno के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती, मिल रहा है लिमिटेड टाइम ऑफर

Tecno ने अपने स्मार्टफोन Tecno Pova 3 को अमेजन पर 2000 रुपये के डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया है। बता दें कि ये ऑफर लिमिटेड समय के लिए ही है। इस फोन को मई 2022 में लॉन्च किया गया था। आइये जानते है कि इस फोन पर क्या ऑफर हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Updated: Wed, 21 Dec 2022 06:21 PM (IST)
Hero Image
Tecno Pova 3 is on discount at Amazon, know the details here
नई दिल्ली, टेक डेस्क। ई-कॉमर्स साइट अपने प्लेटफॉर्म पर कई बड़े ऑफर्स पेश कर रही है। अमेजन भी इस काम में जोरशोर से लगी पड़ी है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए Tecno ने अपने स्मार्टफोन Tecno Pova 3 की कीमत में कटौती की है। कंपनी ने इसकी कीमत 2,000 रुपये तक कम कर दी है। आइये जानते हैं कि आप इस ऑफर का लाभ कैसे उठा सकते हैं।

Tecno Pova 3 पर मिल रहे ये ऑफर्स

Tecno ने अपने इस फोन की कीमत में 2000 रुपये की कमी की है, जिसके बाद इस फोन की कीमत 11,999 रुपये से घटकर 9,999 रुपये हो गई है। बता दें कि ये ऑफर कुछ ही समय के लिए अमेजन पर पेश किया गया है।

अगर आप साइट पर जाते हैं, तो वहां एक टाइमर दिखाई देगा, जो आपको इसकी जानकारी देता है कि यह एक लिमिटेड टाइम ऑफर है। इस फोन के साथ आपको अलग-अलग बैंक कार्ड पर कई ऑफर दिए जाएंगे, जिसे आप प्लेटफॉर्म पर जांच सकते हैं।

यह भी पढ़ें - 2022 में इन प्रीमियम फोन की रही धूम, Apple, Samsung लेकर Oneplus तक सभी लिस्ट में शामिल

Tecno Pova 3 के फीचर्स

Tecno Pova 3 मोबाइल को 25 मई 2022 को भारत में लॉन्च किया गया था। इस फोन में आपको 6.90-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 90 Hz रिफ्रेश रेट, 1080x2460 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन दिया गया है। इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर भी है, जिसमें 6GB तक रैम और 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 7000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है। Tecno Pova 3 के रियर पैनल पर 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप भी है। सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो टेक्नो पोवा 3 एक डुअल-सिम मोबाइल है। इसे इको ब्लैक, इलेक्ट्रिक ब्लू और टेक सिल्वर रंगों में लॉन्च किया गया था। इससे फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर वाई-फाई, GPS, USB OTG, USB टाइप-C, FM रेडियो, 3G और 4G शामिल हैं। इसके अलावा फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास/ मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- एक साथ 3 जगहों पर शुरू हुई Airtel की 5G सेवा, अब ये शहर भी उठाएंगे हाई स्पीड इंटरनेट के मजे