Tecno Pova 4: जल्द भारत में लॉन्च होगा टेक्नो का ये स्मार्टफोन, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स
Tecno जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन Tecno Pova 4 को भारत में लॉन्च कर देगा। इस फोन में हीलियो G99 प्रोसेसर और 6000mAh की बैटरी दी जाएगी। बता दें कि इन स्मार्ट को दिसंबर के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Sat, 03 Dec 2022 01:45 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Tecno भारत में अपने नए स्मार्टफोन Tecno Pova 4 को लॉन्च करने जा रहा है। इस स्मार्टफोन के शुरुआती दिसंबर 2022 में लॉन्च होने की बात कही जा रही है। कंपनी ने अमेजन के माध्यम से इसके कुछ फीचर्स की जानकारी भी दी है। बता दें कि इस फोन को अमेजन के माध्यम से ही लॉन्च किया जाएगा।
अमेजन पर है डेडिकेटेड पेज
हाल ही में कंपनी ने अमेजन पर एक डेडिकेटेड पेज पेश किया है। जिसमें फोन के लुक और डिजाइन के साथ-साथ कुछ फीचर्स की जानकारी मिल रही है। इसके अनुसार फोन में 6000mAh की बैटरी और हीलियो G99 6nm प्रोसेसर दिया जाएगा।
इसके अलावा डुअल गेमिंग इंजन भी मिलेगा, जो यूजर्स के गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएंगे। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। इसके साथ ही इस फोन में आपको 5GB तक की एक्सपेडेबल रैंम की सुविधा भी मिलेगी। यह भी पढ़ें - Vodafone idea ने पेश किया नया प्लान, मिल रहा 850GB तक का बल्क डाटा और कई बेनिफिट्स