Move to Jagran APP

आज एंट्री करेगा 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला Tecno Pova 5 स्मार्टफोन, इन खास फीचर्स से होगा लैस

Tecno Pova 5 Series Tecno Pova 5 मॉडल को मेचा ब्लैक हरिकेन ब्लू और एम्बर गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। पोवा 5 प्रो सिल्वर फैंटेसी और डार्क इल्यूजन कलर ऑप्शन में पेश होगा। Tecno Pova 5 Pro में ARC इंटरफ़ेस के साथ कंपनी का पहला 3D टेक्सचर्ड डिजाइन दिया गया है। सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन- Tecno Pova 5 और Tecno Pova 5 Pro मॉडल पेश करेगी।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 14 Aug 2023 07:00 AM (IST)
Hero Image
Tecno Pova 5 सीरीज आज भारत में लॉन्च होने वाली है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Tecno Pova 5 सीरीज आज भारत में लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन- Tecno Pova 5 और Tecno Pova 5 Pro मॉडल पेश करेगी। Tecno Pova 5 Pro में ARC इंटरफ़ेस के साथ कंपनी का पहला 3D टेक्सचर्ड डिजाइन दिया गया है।

हैंडसेट अमेजन के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। Tecno Pova 5 मॉडल को मेचा ब्लैक, हरिकेन ब्लू और एम्बर गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इसके अलावा, पोवा 5 प्रो सिल्वर फैंटेसी और डार्क इल्यूजन कलर ऑप्शन में पेश होगा।

Tecno Pova 5 Series की कीमत

फिलहाल, Tecno ने भारतीय बाजार के लिए इन स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता की घोषणा नहीं की है। इसके अलावा, कंपनी ने अभी तक भारत में लॉन्च होने वाले इन डिवाइस की रैम और स्टोरेज वेरिएंट की पुष्टि नहीं की है। आज लॉन्च के बाद कंपनी इन स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा करेगी।

दोनों फोन में 50MP का डुअल-कैमरा सेटअप है। पोवा 5 में 8MP का सेल्फी कैमरा है, जबकि Pova 5 Pro में 16MP का सेल्फी कैमरा है। पोवा 5 6,000mAh की बैटरी से लैस है जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दूसरी ओर, पोवा 5 प्रो में 5,000mAh की बैटरी है जो 68W को सपोर्ट करती है।

Tecno Pova 5 के फीचर्स

डिस्प्ले: 6.78-इंच डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट।

प्रोसेसर: माली-जी57 एमसी2 जीपीयू के साथ ऑक्टा-कोर हेलियो जी99 एसओसी।

रैम और स्टोरेज: 8GB LPDDR4x रैम, 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट।

रियर-फेसिंग कैमरा: 50MP प्राइमरी कैमरा, AI लेंस।

फ्रंट-फेसिंग कैमरा: 8MP.

दूसरे फीचर्स: साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर।

बैटरी: 6,000mAh, 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट।

Tecno Pova 5 Pro के फीचर्स

डिस्प्ले: 6.78-इंच डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट।

प्रोसेसर: माली-जी57 एमसी2 के साथ ऑक्टा-कोर डाइमेंशन 6080 प्रोसेसर।

रैम और स्टोरेज: 8GB LPDDR4x रैम, 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट।

रियर-फेसिंग कैमरा: 50MP प्राइमरी कैमरा, AI लेंस।

फ्रंट-फेसिंग कैमरा: 16MP

बैटरी: 5,000mAh, 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट।