Tecno Pova Neo 3: 7000mAh की बैटरी से लैस होगा टेक्नो का अपकमिंग स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले कंपनी ने किया टीज
Tecno Pova Neo 3 India Launch Tecno Pova Neo 3 के स्पेसिफिकेशन का खुलासा कंपनी ने एक ट्विटर पोस्ट के जरिए किया है। फोन को तीन कलर शेड्स मेचा ब्लैक एम्बर गोल्ड और हरिकेन ब्लू में आने के लिए टीज़ किया गया है। Tecno Pova Neo 3 के जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। फोन की लॉन्च डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 17 Jul 2023 10:40 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप कम दाम में बढ़िया फीचर्स वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। टेक्नो ने आगामी स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले Tecno Pova Neo 3 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की पुष्टि कर दी है। हैंडसेट को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ मीडियाटेक चिपसेट दिया जा सकता है।
इसके अलावा, स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सिस्टम होगा। लॉन्च होने वाला हैंडसेट में पॉवरफुल 7,000mAH की बैटरी देखने को मिलेगी। आइए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डिटेल और स्पेक्स के बारे में डिटेल से नजर डालते हैं।
लॉन्च से पहले कंपनी ने फीचर किया टीज
Tecno Pova Neo 3 के स्पेसिफिकेशन का खुलासा कंपनी ने एक ट्विटर पोस्ट के जरिए किया है। फोन को तीन कलर शेड्स मेचा ब्लैक, एम्बर गोल्ड और हरिकेन ब्लू में आने के लिए टीज़ किया गया है। इमेज देखकर ये साफ है कि फोन का डिज़ाइन अपने पूर्ववर्ती टेक्नो पोवा नियो 2 से अलग है।
इसमें पीछे की तरफ एक बड़ा कैमरा मॉडल है। साथ ही फोन के स्पेसिफिकेशन्स की भी पुष्टि हो गई है। यह MediaTek Helio G85 SoC चिपसेट से लैस होगा, जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें 8GB तक एक्सपेंडेबल रैम भी होगी।