Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Tecno Spark 10C से उठा पर्दा, 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ मिल रहे हैं ये शानदार फीचर्स

Tecno Spark 10C Tecno ने अपने यूजर्स को एक नए स्मार्टफोन का तोहफा दिया है। कंपनी नए डिवाइस Tecno Spark 10C को 5000एमएएच की बैटरी के साथ पेश करती है। इसके अलावा फोन को तीन कलर ऑप्शन में लाया गया है। (फोटो- टेक्नो)

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 06 Apr 2023 03:40 PM (IST)
Hero Image
Tecno Spark 10C unveiled, Battery Price Camera, Pic Courtesy- Tecno

 नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी टेक्नो (Tecno)ने अपने यूजर्स के लिए नए स्मार्टफोन Tecno Spark 10C को पेश किया है। कंपनी ने अपने Spark 10 लाइनअप को आगे बढ़ाते हुए नए स्मार्टफोन Tecno Spark 10C को पेश किया है। दरअसल कंपनी ने नए डिवाइस को अफ्रिका में पेश किया है। आइए जल्दी से कंपनी के नए स्मार्टफोन के फीचर्स पर एक नजर डाल लें-

तीन रंगों में लुभा रहा यूजर्स का दिल

सबसे पहले कलर की बात करें तो कंपनी ने नए स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन Meta Black, Meta Blue, और Meta Green के साथ पेश किया है। इसके अलावा, Tecno Spark 10C में डुअल रियर कैमरा मिलता है। Tecno Spark 10C में प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का मिलता है।

सेल्फी क्लिक करने के लिए नए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का मिलता है। Tecno Spark 10C में कंपनी waterdrop-style नॉच डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश करती है। कंपनी नए डिवाइस को 6.6 इंच डिस्प्ले के साथ पेश करती है।

5,000mAh की बड़ी बैटरी

बैटरी की बात करें तो डिवाइस में 5,000mAh की लार्ज बैटरी मिलती है। बैटरी 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश की जाती है। स्मार्टफोन में 8GB रैम मिलती है, जबकि खास Memory Fusion तकनीक की मदद से यूजर 8GB स्टोरेज को रैम के लिए इस्तेमाल कर सकता है।

Tecno Spark 10C की कीमत

कीमत की बात करें तो नया डिवाइस GHS 1,290 यानी करीब 9800 रुपये की बेस कीमत पर लाया गया है। इस कीमत पर कंपनी का 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट पेश किया जाता है, जबकि टॉप वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को GHS 1,555 यानी 12,000 रुपये की कीमत पर पेश करता है।

Tecno Spark 10C की लॉन्चिंग तारीख को लेकर कंपनी की ओर से किसी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। मालूम हो कि भारतीय यूजर्स के लिए Spark 10 Pro को लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इस डिवाइस को 16GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया था। फोन की कीमत 12,499 रुपये रखी गई थी।