Move to Jagran APP

16GB तक रैम और 32MP सेल्फी कैमरा वाला फोन जल्द हो रहा लॉन्च, 4800 रुपये से ज्यादा के OTT प्लेटफॉर्म का Free में लें मजा

टेक्नो का बिग रैम और रोम वाला फोन भारत में लॉन्च होने जा रहा है। दरअसल हम यहां Tecno Spark 20 की बात कर रहे हैं। इस फोन का डेडिकेटेड लैंडिग पेज अमेजन पर तैयार हो चुका है। भारतीय ग्राहकों के लिए यह फोन फ्री OTT प्लेटफॉर्म बेनेफिट्स के साथ लाया जा रहा है। यूजर्स 19 OTT प्लेटफॉर्म का मजा फ्री में ले सकेंगे।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Sun, 28 Jan 2024 09:00 AM (IST)
Hero Image
16GB तक रैम के साथ आ रहा टेक्नो का नया स्मार्टफोन, कंपनी ऑफर कर रही खास डील
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एंटरटेनमेन्ट का मजा आज के समय मेंओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बिना कुछ अधूरा है। ज्यादा रैम और ज्यादा स्टोरेज वाले फोन के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म का मजा फ्री में लिया जा सके तो यह सोने पर सुहागे वाली डील होगी।

इतना ही नहीं, एडवांस फीचर्स से लैस फोन बजट सेगमेंट में आए तो इस डील का फायदा उठाना ही चाहिए।

कौन-सा फोन हो रहा भारत में लॉन्च

दरअसल, हम यहां टेक्नो के नए स्मार्टफोन  Tecno Spark 20 की बात कर रहे हैं। इस स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च होने की जानकारी कंपनी ने कंफर्म कर दी है।

अमेजन पर इस फोन का डेडिकेटेड लैंडिंग पेज तैयार हो चुका है। इस फोन को भारतीयों के लिए आकर्षक डील के साथ लाया जा रहा है।

कितने रुपये में लॉन्च हो सकता फोन

फोन की कीमत फोन लॉन्च होने के बाद ही सामने आएगी। हालांकि, कंपनी ने Tecno Spark 20 की कीमत को लेकर एक हिंट दी है। कंपनी इस फोन को 10,499 रुपये से कम में लाने जा रही है।

क्या मिल रहा फोन में खास

Tecno Spark 20 स्मार्टफोन के साथ कंपनी 19 OTT प्लेटफॉर्म्स जिनकी कीमत 4897 रुपये पड़ती है, फ्री में ऑफर किए जा रहे हैं।

बता दें, कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले ही नए फोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर जानकारी कंफर्म कर दी है।

ये भी पढ़ेंः 7 हजार से कम के फोन पर 6 हजार रुपये तक की बचत का मौका, 5000mAh बैटरी से लैस है डिवाइस

Tecno Spark 20 में मिलेंगे शानदार स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर-Tecno Spark 20 को कंपनी MediaTek Helio G85 गेमिंग प्रोसेसर के साथ लाने जा रही है।

डिस्प्ले-Tecno Spark 20 में 6.56 इंच का एलसीडी पैनल मिलेगा जो 720 x 1612 पिक्सल का एचडी+ रिजोल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।

रैम और स्टोरेज- टेक्नो का यह फोन 8GB+8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ ला रही है ।

कैमरा-Tecno Spark 20 को कंपनी 50MP अल्ट्रा क्लियर कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा के साथ पेश करने वाली है।

बैटरी- टेक्नो के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा फोन 18W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आएगा।

एंड्रॉइड सिस्टम- टेक्नो का यह फोन एंड्रॉइड 13 पर चलता है, जो HiOS 13 UI पर बेस्ड होगा।