Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Tecno Spark 20C: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला टेक्नो फोन भारत में होने जा रहा लॉन्च, ऐसी होंगी खूबियां

टेक्नो अपने ग्राहकों के लिए बजट स्मार्टफोन लॉन्च करता है। इसी कड़ी में बहुत जल्द एक नए स्मार्टफोन को लाया जा रहा है। जी हां कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक नए फोन को टीज करना शुरू कर दिया है।कंपनी ने एक नए टीजर के साथ फोन का नाम Spark 20C बताया है। बता दें भारत से पहले यह फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 20 Feb 2024 02:05 PM (IST)
Hero Image
Tecno Spark 20C: टेक्नो का डायनैमिक आईलैंड फीचर वाला फोन जल्द हो रहा लॉन्च

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेक्नो अपने ग्राहकों के लिए बजट स्मार्टफोन लॉन्च करता है। इसी कड़ी में बहुत जल्द एक नए स्मार्टफोन को लाया जा रहा है। जी हां, कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक नए फोन को टीज करना शुरू कर दिया है।

Spark 20C भारत में हो रहा लॉन्च

दरअसल, मार्केट में पिछले कुछ दिनों से खबर है कि टेक्नो Spark 20C फोन को भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च करने की तैयारी में है। जिसके बाद कंपनी की ओर से आधिकारिक जानकारी सामने आई है।

— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) February 20, 2024

कंपनी ने एक नए टीजर के साथ फोन का नाम Spark 20C बताया है। Spark 20C के पहले टीजर में फोन के कैमरा लेआउट, वॉल्यूम कंट्रोल्स और पावर बटन की हल्की झलक देखने को मिली है।

ग्लोबली हो चुका है फोन लॉन्च

बता दें, टेक्नो का यह फोन Tecno Spark 20C बीते साल नवंबर में लॉन्च किया जा चुका है। हालांकि, यह अभी साफ नहीं हुआ है कि इंडियन वेरिएंट भी ग्लोबल वेरिएंट जैसी खूबियों के साथ लाया जा रहा है या नहीं।

ये भी पढ़ेंः 10,000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आ रहा शाओमी टैबलेट, कंपनी ने जारी किया नया पोस्टर

Tecno Spark 20C (ग्लोबल वेरिएंट की खूबियां)

प्रोसेसर- Tecno Spark 20C को कंपनी ने Octa-Core CPU के साथ पेश किया था।

डिस्प्ले- Tecno Spark 20C स्मार्टफोन 6.6 इंच के HD+ 90Hz एलसीडी डिस्प्ले के साथ आया था।

रैम और स्टोरेज- Tecno Spark 20C स्मार्टफोन को कंपनी ने 4GB+4GB रैम और 8GB+8GB रैम के साथ पेश किया था। फोन में 128GB स्टोरेज मिलती है।

कैमरा- Tecno Spark 20C स्मार्टफोन 50MP+AI-CAM और डुअल फ्लैश के साथ लाया गया था। फोन में 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी- Tecno का नया स्मार्टफोन 5,000 mAh बैटरी और 18W चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया था।

कलर- टेक्नो के नए फोन को Gravity Black , Mystery White , Alpenglow Gold , Magic Skin कलर ऑप्शन में लाया गया था।