Tecno का कमाल! 10 हजार में लॉन्च किया 5000 mAh बैटरी और 48MP Sony कैमरा वाला फोन
Tecno Spark 30C 5G भारत में अफोर्डेबल प्राइस रेंज में लॉन्च हो गया है। सस्ते फोन में मीडियाटेक का प्रोसेसर और 18W चार्जर से चार्ज होने वाली 5000 mAh की बैटरी दी गई है। इस पर शुरुआती सेल में 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। जिसके बाद प्रभावी कीमत और भी कम हो जाती है। इसमें दो वेरिएंट लाए गए हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेक्नो एक नया बजट स्मार्टफोन लेकर आया है। Tecno ने 10 हजार रुपये से कम की कीमत पर भारतीय मार्केट में Tecno Spark 30C 5G को मीडियाटेक चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। फोन कम कीमत में अच्छी-खासी खूबियां ऑफर कर रहा है। इस रेंज में फोन का मुकाबला इंफिनिक्स हॉट 50 5G, वीवो T3x और iQOO Z9 लाइट जैसे स्मार्टफोन से होता है।
Tecno Spark 30C प्राइस
टेक्नो स्पार्क 30C 5G की कीमत 4GB रैम/64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 9,999 रुपये है। जबकि 4GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट को 10,499 रुपये में लाया गया है। फ्लिपकार्ट पर चुनिंदा कार्ड पर 1,000 का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है। जिसके बाद फोन की प्रभावी कीमत 8,999 रुपये हो जाती है।
स्पार्क 30C 5G स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर सेटअप, स्पलैश और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग, IR ब्लास्टर, 3.5mm हेडफोन जैक, NFC और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।