Move to Jagran APP

Tecno का कमाल! 10 हजार में लॉन्च किया 5000 mAh बैटरी और 48MP Sony कैमरा वाला फोन

Tecno Spark 30C 5G भारत में अफोर्डेबल प्राइस रेंज में लॉन्च हो गया है। सस्ते फोन में मीडियाटेक का प्रोसेसर और 18W चार्जर से चार्ज होने वाली 5000 mAh की बैटरी दी गई है। इस पर शुरुआती सेल में 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। जिसके बाद प्रभावी कीमत और भी कम हो जाती है। इसमें दो वेरिएंट लाए गए हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 08 Oct 2024 04:00 PM (IST)
Hero Image
टेक्नो स्पार्क 30C 5G की कीमत 4GB रैम/64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 9,999 रुपये है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेक्नो एक नया बजट स्मार्टफोन लेकर आया है। Tecno ने 10 हजार रुपये से कम की कीमत पर भारतीय मार्केट में Tecno Spark 30C 5G को मीडियाटेक चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। फोन कम कीमत में अच्छी-खासी खूबियां ऑफर कर रहा है। इस रेंज में फोन का मुकाबला इंफिनिक्स हॉट 50 5G, वीवो T3x और iQOO Z9 लाइट जैसे स्मार्टफोन से होता है।

Tecno Spark 30C प्राइस

टेक्नो स्पार्क 30C 5G की कीमत 4GB रैम/64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 9,999 रुपये है। जबकि 4GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट को 10,499 रुपये में लाया गया है। फ्लिपकार्ट पर चुनिंदा कार्ड पर 1,000 का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है। जिसके बाद फोन की प्रभावी कीमत 8,999 रुपये हो जाती है।

स्पार्क 30C 5G स्पेसिफिकेशन

फोन में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर सेटअप, स्पलैश और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग, IR ब्लास्टर, 3.5mm हेडफोन जैक, NFC और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।

प्रोसेसर और रैम

लेटेस्ट टेक्नो डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर और ग्राफिक्स इंटेंसिव टास्क को हैंडल करने के लिए माली G-57 MC2 GPU से संचालित है। इसमें 4GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा और बैटरी

फोन में 48MP का Sony IMX582b प्राइमरी सेंसर और ट्रिपल LED फ्लैश के साथ सेकेंडरी लेंस है। फ्रंट में सेल्फी के लिए डुअल LED फ्लैश के साथ 8MP का शूटर है। इसमें 5,000 mAh की बैटरी है जिसे 18W चार्जर के जरिए चार्ज किया जा सकता है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड के साथ के HiOS 14 पर चलता है।

यह भी पढ़ें- 6000 mAh बैटरी, 50MP प्राइमरी कैमरा वाला 5G फोन सिर्फ 12999 रुपये में खरीदें, तगड़ी हैं खूबियां