Move to Jagran APP

Tecno Spark 30C और Realme Narzo 70X दोनों की कीमत कम, लेकिन कौन-सा है दमदार

Tecno Spark 30C और Realme Narzo 70x दोनों ही सेगमेंट में बेस्ट खूबियां ऑफर करते हैं। टेक्नो का फोन रियलमी नार्जो 70x की तुलना में ज्यादा किफायती है। टेक्नो के फोन में 18W चार्जिंग का सपोर्ट है जबकि रियलमी 45W चार्जिंग सपोर्ट ऑफर कर रहा है। दोनों में ही 5000 mAh की बैटरी है। आइए इन दोनों में अंतर जानते हैं।

By Jagran News Edited By: Yogesh Singh Updated: Sat, 12 Oct 2024 05:00 PM (IST)
Hero Image
Tecno Spark 30C और Realme Narzo 70X में कौन-सा फोन खरीदना चाहिए।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेक्नो ने भारतीय बाजार में अपना नया अफोर्डेबल Tecno Spark 30C 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। फोन को जिस सेगमेंट में लाया गया है, उसमें पहले से ही कई किफायती फोन मौजूद हैं। ऐसे में इसका कई स्मार्टफोन के साथ कंपेरिजन किया जा रहा है। हम यहां टेक्नो स्पार्क 30c 5G और रियलमी नार्जो 70X 5G के बीच स्पेक्स के लिहाज से पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं। जिससे आप इन दोनों ही फोन में से अपने लिए सही ऑप्शन सेलेक्ट कर पाएंगे।

प्राइस और वेरिएंट

Tecno Spark 30C 5G

  • 4GB+128GB- 9,999 रुपये
  • 4GB+128GB- 10,499 रुपये

Realme NARZO 70X 5G

  • 4GB+128GB- 11,999 रुपये
  • 6GB+128GB- 13,499 रुपये
  • 8GB+128GB- 14,999 रुपये 

Spark 30C 5G vs NARZO 70X 5G: डिस्प्ले

टेक्नो स्पार्क 30C 5G में 6.6 इंच की एलसीडी स्क्रीन है जिसमें एचडी+ रेजोल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले में आस्पेक्ट रेशियो 20:9, 84.54% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और वेट हैंड-टच सपोर्ट है। दूसरी तरफ, रियलमी नार्जो 70x 5G में 6.67 इंच की डिस्प्ले है। जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इसे रेनवाटर स्मार्ट टच सपोर्ट मिला हुआ है।

प्रोसेसर

टेक्नो के लेटेस्ट फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट है। जिसे माली G57 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। जबकि रियलमी का नार्जो 70x 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट से लैस है। इसमें LPDDR4X रैम और UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज है।

कैमरा

टेक्नो स्पार्क 30c में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 48MP सोनी IMX582 कैमरा और 8MP का सेंसर है। NARZO 70x 5G में 50MP मेन और 2MP मोनो कैमरा है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का सेंसर लगा है।

Spark 30C 5G vs NARZO 70X 5G: बैटरी

टेक्नो स्पार्क 30C 5G में 5,000mAh की बैटरी है जो यूएसबी टाइप सी पोर्ट पर 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। रियलमी नार्जो 70x 5G में भी 5,000mAh की बैटरी है लेकिन इसमें 45W सुपरवूक वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। रियलमी का दावा है कि फोन 30 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है।

किसे खरीदना सही डील?

टेक्नो का स्मार्टफोन रियलमी नार्जो 70x की तुलना में थोड़ा किफायती है। जिसकी वजह से इसमें कई स्पेक्स कम हैं। जैसे इसमें सिर्फ 18W की चार्जिंग का सपोर्ट है। जबकि रियलमी 45W चार्जिंग ऑफर कर रहा है। अगर आप एक-दो हजार रुपये की बचत करना चाहते हैं तो टेक्नो का फोन खरीदना लेना चाहिए। अगर ऐसा नहीं चाहते तो रियलमी ऑप्शन है ही।

यह भी पढ़ें- Vivo V50 का लॉन्च नजदीक: 50MP सेल्फी कैमरा और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ होगी एंट्री