Move to Jagran APP

50MP कैमरा के साथ आज भारतीय बाजार में लॉन्च होगा Tecno Spark 8T, यहां जानें संभावित कीमत

टेक्नो स्पार्क 8टी (Tecno Spark 8T) आज भारत में पेश होने वाला है। इस फोन से संबंधित कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। इन रिपोर्ट्स की मानें तो टेक्नो स्पार्क 8टी की कीमत 15000 रुपये से कम रखी जाएगी। इसमें 4000 एमएएच से ज्यादा की बैटरी दी जा सकती है।

By Ajay VermaEdited By: Updated: Wed, 15 Dec 2021 08:24 AM (IST)
Hero Image
Tecno Spark 8T स्मार्टफोन की फोटो अमेजन से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक्नो (Tecno) का नया स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क 8टी (Tecno Spark 8T) आज भारत में लॉन्च होने वाला है और इसकी बिक्री अमेजन इंडिया (Amazon India) से की जाएगी। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले और मीडियाटेक हेलियो जी85 चिपसेट दी जा सकती है। इसके अलावा अगामी डिवाइस में 5000 एमएएच की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

Tecno Spark 8T की स्पेसिफिकेशन (संभावित)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टेक्नो स्पार्क 8टी स्मार्टफोन में 6.6 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080 x 2,408 पिक्सल और ब्राइटनेस 500 निट्स होगी। इसमें पावर के लिए मीडियाटेक हेलियो जी85 प्रोसेसर और 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। दावा किया जा रहा है कि इस हैंडसेट की बैटरी सिंगल चार्ज में स्टैंडबाय टाइम में 38 दिन का बैकअप देगी।

कैमरे की बात करें तो टेक्नो स्पार्क 8टी स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा, हालांकि अन्य सेंसर की जानकारी नहीं मिली है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।

बैटरी और अन्य फीचर्स

टेक्नो स्पार्क 8टी स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। इसमें डुअल नैनो सिम का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा अपकमिंग स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

Tecno Spark 8T की संभावित कीमत

टेक्नो स्पार्क 8टी स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। लेकिन लीक रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस फोन की कीमत 10,000 से 15,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है। इस डिवाइस को कई कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है।