Move to Jagran APP

50MP कैमरे वाले Tecno Spark 8T की 15 दिसंबर से शुरू होगी प्री-बुकिंग, जानें लॉन्च डेट, स्पेसिफिकेशन

Tecno Spark 8T यह एक बजट स्मार्टफोन होगा। जिसमें फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल पर 50MP का ड्यूल AI कैमरा दिया गया है। फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन को स्टाइलिश मेटल डिजाइन में पेश किया जाएगा।

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Fri, 10 Dec 2021 06:31 AM (IST)
Hero Image
Photo Credit - Amazon India Listing image
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Tecno के अपकमिंग स्मार्टफोन Tecno Spark 8T का टीजर वीडियो आज जानी 9 दिसंबर को जारी कर दिया गया है। फोन को अगले हफ्ते भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि लॉन्चिंग से पहले Tecno Spark 8T की प्री-बुकिंग 15 दिसंबर 2021 की दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है। फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon India से बुक किया जा सकेगा। यह एक बजट स्मार्टफोन होगा। जिसमें फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल पर 50MP का ड्यूल AI कैमरा दिया गया है। फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन को स्टाइलिश मेटल डिजाइन में पेश किया जाएगा।  फोन स्टाइलिश चार कलर ऑप्शन Atlantic Blue, Turquoise Cyan, Cocoa Gold और Iris Purple में आएगा।

स्पेसिफिकेशन्स

Tecno Spark 8T स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी जाएगी। इसमें 401 PPI हाई पिक्सल डेन्सिटी मिलेगी। स्क्रीन रेजॉल्यूशन 1080/2408 पिक्सल होगा। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.30 फीसदी होगा। जबकि फोन की पीक ब्राइटनेस 500 nits होगा। फोन को 2.3GHz Maz CPU फ्रिक्वेंसी बेस्ड MediaTek Helio G35 सपोर्ट के साथ आएगा। इमसें ARM Cortex-A53 Octa Core CPU का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही फोन Hyper Engine के साथ ही SuperBoost के साथ आएगा।

कैमरा और बैटरी 

Tecno Spark 8T स्मार्टफोन के रियर में 50MP का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका अपर्चर F1.6 होगा। फोन क्वाड फ्लैश सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। जो F2.0 अपर्चर और ड्यूल फ्लैश सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में DTS साउंड दिए गए हैं। Tecno Spark 8T में 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि फोन में 40 घंटे का कॉलिंग टाइम और 11 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा।