Tecno के इस बजट फोन में मिलेगा iPhone वाला ये दमदार फीचर, कीमत होगी 10 हजार से कम; इस दिन हो रहा लॉन्च
Tecno Spark Go 2024 Specification Tecno Spark Go 2024 इस सेगमेंट का पहला फोन होगा जिसमें DTS डुअल स्टीरियो स्पीकर होंगे। Tecno Spark Go 2024 डायनेमिक पोर्ट के साथ 90Hz डॉट-इन पंच-होल डिस्प्ले के साथ आने वाला सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन होगा। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Tue, 28 Nov 2023 02:00 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेक्नो ऐसे स्मार्टफोन जारी करने के लिए जाना जाता है जो फीचर से भरपूर लेकिन जेब के लिए आसान होते हैं। कंपनी हर सेगमेंट के यूजर के लिए अलग-अलग स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है। बजट यूजर के लिए कंपनी के पास एक स्पार्क सीरीज है।
हाल ही में कंपनी ने इंडियन मार्केट में स्पार्क 20C लॉन्च किया था। कंपनी अब एंट्री-लेवल सेगमेंट के खरीदारों के लिए एक नया स्मार्टफोन यानी Tecno Spark Go 2024 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
Tecno Spark Go 2024 की लॉन्च डिटेल
अमेजन इंडिया द्वारा शेयर किए गए टीजर के अनुसार, Tecno Spark Go 2024 जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। पोस्टर में स्मार्टफोन के डिजाइन की झलक दिखाई गई है। Tecno Spark Go 2024 को 90Hz डिस्प्ले और डायनेमिक पोर्ट के साथ आने वाला सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन बताया गया है।
ये भी पढ़ें: OnePlus 12 भारतीय वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, जनवरी में लॉन्च हो रहा Smartphone?
स्मार्टफोन में एपल का डायनेमिक आइलैंड फीचर मिलेगा। टीजर से पता चलता है कि यह फीचर इनकमिंग कॉल, फुल चार्ज नोटिफिकेशन और फेस अनलॉक नोटिफिकेशन जैसे अलग-अलग अलर्ट दिखाएगा। कीमत की बात करें तो टेक्नो स्पार्क गो 2024 करीब 8000 हजार रुपये होगी। Tecno Spark Go 2024 के भारत में दिसंबर की पहली छमाही के आसपास लॉन्च होने की उम्मीद है।