टेलीकॉम कंपनियों के साथ सर्विस क्वालिटी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेगा दूरसंचार विभाग
दूरसंचार विभाग भारत के मुख्य टेलीकॉम ऑपरेटर्स के साथ मीटिंग की है। यह मीटिंग देश में टेलीकॉम से जुड़ी सर्विस की क्वालिटी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए की गई है। इसमें भारती एयरटेल रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया जैसे टेलीकॉम ऑपरेटर्स शामिल हुए।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 28 Dec 2022 04:19 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। 5G के लॉन्च के साथ ही टेलीकॉम कंपनियों ने अपनी 5G सर्विस को शुरू कर दिया था। अब 50 से अधिक शहरों में 5G सर्विस उपलब्ध है। लेकिन अब भी कुछ सर्विस में समस्याएं आ रही हैं। इसी पर विचार करने के लिए टेलीकॉम डिपार्टमेंट एक बैठक बुलाई। बता दें कि दूरसंचार विभाग ने कॉल ड्रॉप की बढ़ती घटनाओं और सेवा क्वीलिटी संबंधी मुद्दों पर चर्चा के लिए बुधवार को आपरेटर्स से मुलाकात की।
क्या था बैठक का एजेंडा
बैठक की अध्यक्षता दूरसंचार सचिव के राजारमन ने की और इसमें भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया सहित दूरसंचार सेवा प्रोवाइडर्स ने भाग लिया। चर्चा नीति और परिचालन उपायों की पहचान करने पर केंद्रित थी, जो दूरसंचार कंपनियों को देश में दूरसंचार सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Jio Down: घंटो बाधित रही Jio की सर्विस, यूजर्स को हुई भारी परेशानी
कंपनियों ने पेश की रिपोर्ट
चर्चा अवैध बूस्टरों के कारण होने वाले हस्तक्षेप के मुद्दे से लेकर कुछ शेष राइट ऑफ वे मुद्दों को हल करने तक हुई। जानकारी मिली है कि करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में दूरसंचार कंपनियों ने सेवा गुणवत्ता के मौजूदा स्तर और मानकों पर विस्तृत प्रस्तुति दी।