Move to Jagran APP

Telecom Subscribers Data: Jio ने 32 लाख तो Airtel ने जोड़े 12 लाख से ज्यादा नए ग्राहक, BSNL के घटे इतने लाख सब्सक्राइबर्स

टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा जारी किया है। यह आंकड़ा अगस्त महीने के लिए जारी किया गया है। ट्राई ने भारत के सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को लेकर नए सब्सक्राइबर्स की जानकारी दी है।जियो ने अगस्त में 32 लाख से ज्यादा ग्राहक जोड़े हैं तो एयरटेल ने 12 लाख से ज्यादा ग्राहक जुड़े। तीसरे टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन-आइडिया के खाते से 49 हजार ग्राहक घट गए।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 16 Nov 2023 03:38 PM (IST)
Hero Image
Telecom Subscribers Data: ट्राई ने जारी किया सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा जारी किया है। यह आंकड़ा अगस्त महीने के लिए जारी किया गया है। ट्राई ने भारत के सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को लेकर नए सब्सक्राइबर्स की जानकारी दी है।

जियो ने जोड़े सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स

जियो ने अगस्त में 32 लाख से ज्यादा ग्राहक जोड़े हैं तो एयरटेल ने 12 लाख से ज्यादा ग्राहक जुड़े। वहीं इस मामले में तीसरे टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन-आइडिया के खाते से 49 हजार ग्राहक घट गए। बीएसएनएल की बात करें तो सरकारी कंपनी के अगस्त में 22 लाख सब्सक्राइबर्स कम हो गए हैं।

ट्राई के मुताबिक-

रिलायंस जियो को अगस्त में 32,45,569 नए सब्सक्राइबर्स मिले हैं।

भारती एयरटेल को अगस्त में 12,17,704 नए सब्सक्राइबर्स मिले हैं।

बीएसएनएल को अगस्त में 22,26,548 सब्सक्राइबर्स का नुकसान हुआ है।

वोडाफोन-आइडिया को अगस्त में 49,782 सब्सक्राइबर्स का नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ेंः Xiaomi के इस फोन के दीवाने हुए भारतीय, महज 100 दिन में बिके 30 लाख यूनिट

पिछले महीने किस कंपनी के थे कितने सब्सक्राइबर्स

इससे पहले महीने जुलाई में रिलायंस जियो के कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या 442489389 थी। अगस्त में यह बढ़कर 445734958 हो गई है।

जुलाई में भारती एयरटेल के कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या 375242611 थी। अगस्त में यह बढ़कर 376460315 हो गई है।

जुलाई में वोडाफोन-आइडिया के कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या 228334379 थी। अगस्त में यह घटकर 228284597 हो गई है।

जुलाई में बीएसएनएल के कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या 98066119 थी। अगस्त में यह घटकर 95839571 हो गई है।

वायरलेस सब्सक्राइबर्स में मार्केट शेयर

वायरलेस सब्सक्राइबर्स को लेकर मार्केट शेयर की बात करें तो इस मामले में रिलायंस जियो कुल मार्केट शेयर में 38.81 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखता है।

दूसरे नंबर पर भारती एयरटेल का नंबर आता है। भारती एयरटेल कुल मार्केट शेयर में 32.78 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखता है।

मार्केट शेयर में तीसरे नंबर पर वोडाफोन-आइडिया की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है। वोडाफोन-आइडिया की कुल मार्केट शेयर में 19.88 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

बीएसएनएल की कुल मार्केट शेयर में 8.36 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।