Telecom Tariff Hike: मोबाइल रिचार्ज पर भी पड़ेगा चुनाव का असर, इतना महंगा हो सकता है टेलीकॉम टैरिफ प्लान
देश में लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) का आगाज हो गया है। 19 अप्रैल 2024 से वोटिंग शुरू हो जाएगी। ऐसे में चुनाव से पहले एक विश्लेषक रिपोर्ट आई है। इसमें कहा गया है कि टेलीकॉम कंपनी चुनाव के बाद टैरिफ प्लान में 15-17 प्रतिशत बढ़ोतरी कर सकता है। भारत में दूसरी बड़ी टेलीकॉम इंडस्ट्री एयरटेल (Airtel) को इससे सबसे ज्यादा लाभ होगा।
पीटीआई, नई दिल्ली। देश में चुनावी माहौल (Loksabha Election 2024) है। 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो जाएगी। चुनाव के नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी।
चुनाव के बाद टेलीकॉम की टैरिफ प्लान को लेकर विश्लेषक रिपोर्ट आई है। इस रिपोर्ट के अनुसार आम चुनाव से पहले टेलीकॉम कंपनी 15-17 प्रतिशत तक टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी हो सकती है।
एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ( Antique Stock Broking) की एक रिपोर्ट में कहा गया कि हमें उम्मीद है कि चुनाव के बाद टेलीकॉम उद्योग 15-17 फीसदी टैरिफ बढ़ोतरी करेगा। इस बढ़ोतरी से सबसे ज्यादा लाभ भारती एयरटेल को होगा। आखिरी बार दिसंबर 2021 में लगभग 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।
भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती है। इसको लेकर रिपोर्ट में गया कि भारती का उद्योग का एआरपीयू वित्त वर्ष 27 के अंत तक 286 रुपये तक जा सकता है जो वर्तमान में 208 रुपये हैं।
इसमें टैरिफ बढ़ोतरी के लिए 55 रुपये और 2 जी कस्टमर जो 4जी में अपग्रेड करवाना चाहते हैं उनके लिए 10 रुपये का योगदान देना पड़ सकता है। इसके अलावा उच्च डेटा प्लान (4जी और 5जी दोनों) में अपग्रेड और पोस्टपेड डिलीवरी में 14 रुपये की बढ़ोतरी होगी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि उम्मीद है कि भारती का ग्राहक आधार सालाना लगभग दो फीसदी की दर से बढ़ेगा, जबकि उद्योग की सालाना वृद्धि दर एक फीसदी है।