Telecom Bill 2023 में फर्जी डॉक्यूमेंट से सिम लेने वालों के लिए कड़ा प्रावधान, पढ़ें बिल से जुड़ी जरूरी बातें
Telecom Bill 2023 लोकसभा के बाद 21 दिसंबर को राज्यसभा से भी पास हो गया है। इस विधेयक में फर्जी दस्तावेज से सिम कार्ड लेने वालों के लिए कड़ा प्रावधान बनाया गया है। विधेयक में सिम बेचने वाले डीलरों के लिए भी नियम बनाए गए हैं और स्पैम कॉल को रोकने के लिए भी नियम है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Sat, 23 Dec 2023 08:30 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सरकार ने नागरिकों और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए दूरसंचार विधेयक 2023 बिल लाई है, जो लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पास हो गया है। यह सरकार को किसी भी मुश्किल परिस्थिति में टेलीकॉम सर्विस अथवा नेटवर्क को प्रतिबंधित करने की अनुमति देता है। बता दें, ये बिल अधिनियम 1933 और टेलीग्राफ कानून की जगह लेगा। आइए इस बिल के बारे में कुछ जरूरी बातें जान लेते हैं।
फर्जी दस्तावेज से सिम लेने पर होगी सजा
ससंद में पेश किए गए विधेयक में फर्जी दस्तावेज से सिम कार्ड लेने पर सजा का प्रावधान किया गया है। अगर कोई व्यक्ति फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर सिम कार्ड लेता है तो उसके लिए विधेयक में 3 साल की जेल और 50 लाख रुपये तक जुर्माना देना पड़ सकता है।
इसमें विधेयक में सिम कार्ड लेने से पहले अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक डिटेल लेने के बारे में जानकारी दी गई है और सिम कार्ड बेचने वाले थोक डीलरों के लिए भी कई तरह के कानून बनाए गए हैं। अब सिम कार्ड डीलरों को पुलिस वेरिफिकेशन कराना जरूरी होगा।
ये भी पढ़ें- Year Ender 2023: किसी के लिए खतरा तो कहीं कॉम्पिटिशन बनी नई टेक्नोलॉजी, जानें AI के लिए कैसा रहा ये साल
गैरजरूरी कॉल और मैसेज मिलेगा छुटकारा
दूरसंचार विधेयक 2023 बिल में नागरिकों के पास आने वाली गैरजरूरी कॉल और मैसेज से छुटकारा दिलाने के लिए भी कुछ कायदे-कानून बनाए गए हैं। स्पैम कॉल से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए टेलीकॉम कंपनियों को कुछ नियम बनाने होंगे।