Move to Jagran APP

Jagran Exclusive: सस्ते चीनी स्मार्टफोन का दबदबा होगा खत्म! जल्द लॉन्च होंगे घरेलू ब्रांड Mivi के फोन और स्मार्ट टीवी

Mivi की अपनी ऑडियो मार्केट रिसर्च और डेवलपमेंट टीम है जो भारतीयों की जरूरत के हिसाब से यूनीक प्रोडक्ट का निर्माण कर रही है। बतौर ऑडियो कंपनी हमें मालूम है कि ग्राहक ऑडियो सेगमेंट में क्या चाहता है।

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Mon, 15 Aug 2022 01:35 PM (IST)
Hero Image
Photo Credit - MIVI Smartphone Brand File Photo
नई दिल्ली, सौरभ वर्मा। मौजूदा वक्त में खासतौर पर सस्ते स्मार्टफोन मार्केट में चीनी स्मार्टफोन का दबदबा बरकरार है। लेकिन जल्द ही चीनी स्मार्टफोन का दबदबा खत्म हो सकता है, क्योंकि जहां सरकार एक तरफ 12,000 रुपये से कम कीमत वाले चीनी स्मार्टफोन की बिक्री बैन कर सकती है। वहीं भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में नए घरेलू स्मार्टफोन ब्रांड की एंट्री होने जा रही है। इस बारे में दैनिक जागरण की बातचीत Mivi के सीएमओ और को-फाउंडर मृदुला देवभक्तूनी से हुई। 

कैसे Mivi ऑडियो सेगमेंट में इनोवेशन लेकर आ रही है, जो खासतौर पर भारतीयों की जरूरत में फिट बैठता हो?

Mivi की अपनी ऑडियो मार्केट रिसर्च और डेवलपमेंट टीम है, जो भारतीयों की जरूरत के हिसाब से यूनीक प्रोडक्ट का निर्माण कर रही है। बतौर ऑडियो कंपनी हमें मालूम है कि ग्राहक ऑडियो सेगमेंट में क्या चाहता है। साथ ही मौजूदा वक्त में ऑडियो मार्केट के प्रोडक्ट में क्या कमी है। हम भारतीय जरूरतों के हिसाब से साउंड सिग्नेचर के लिए प्रोडक्ट को फाइन-ट्यून करते हैं। हमने ब्लूटूथ इयरफ़ोन के साथ शुरुआत की है। Mivi अब वायरलेस ईयरबड्स, ब्लूटूथ स्पीकर्स और ईयरफोन्स में अग्रणी ब्रांड है।

Mivi का फ्यूचर प्लान क्या है? आप किस नए सेगमेंट में दाखिल होने की योजना बना रहे हैं? आने वाले दिनों में Mivi कौन से प्रोडक्ट लॉन्च करेगी?

हम अगले 5 साल में कई नए वर्टिकल जैसे वियरेबल, गेमिंग, पीसी एसेसरीज और मोबाइल फोन, टीवी में दाखिल होने की योजना बना रहे हैं। साथ ही कंपनी अपने प्रोडक्ट को बिक्री के लिए ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन मार्केट में उतारने की कोशिश कर रहे हैं। हमने हाल ही में साउंडबार के लॉन्च के साथ होम ऑडियो सेगमेंट में प्रवेश किया है। हम आने वाले महीनों में TWS, इयरफोन, स्पीकर और होम ऑडियो की मौजूदा सीरीज में प्रोडक्ट को लॉन्च करेंगे। साथ ही स्मार्ट वॉच के साथ वियरेबल सेगमेंट में भी प्रवेश करेंगे। इसके अलावा हम जल्द आईओटी डिवाइस, पीसी एक्सेसरीज आदि सहित कई नई सीरीज को पेश कर सकते हैं।

आने वाले दिनों में Mivi कौन से प्रोडक्ट लॉन्च करेगी?

हमने हाल ही में साउंडबार के लॉन्च के साथ होम ऑडियो सेगमेंट में प्रवेश किया है। हम आने वाले महीनों में TWS, इयरफोन, स्पीकर और होम ऑडियो की मौजूदा सीरीज में प्रोडक्ट को लॉन्च करेंगे। साथ ही स्मार्ट वॉच के साथ वियरेबल सेगमेंट में भी प्रवेश करेंगे। इसके अलावा हम जल्द आईओटी डिवाइस, पीसी एक्सेसरीज आदि सहित कई नई सीरीज को पेश कर सकते हैं।

सरकार चीनी ब्रांडों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रही है- इस बारे में आप क्या कहेंगे?

अगर यह कदम उठाया जाता है, तो यह भारतीय ब्रांडों के लिए एक बहुत बड़ा अवसर है। हमें अवसर का उपयोग करने और देश में इलेक्ट्रॉनिक्स का एक मजबूत इकोसिस्टम बनाने के लिए तैयार रहने की जरूरत है। हमें अपनी जरूरतों के लिए चीन पर निर्भर रहना बंद कर देना चाहिए। हम 1.4 अरब लोगों का देश हैं जिनके पास अपार ज्ञान और क्षमता है। ऐसा कोई कारण नहीं है कि हम अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर सकते।

मेक इन इंडिया के संबंध में क्या योजना है?

साल 2016 में Mivi की शुरुआत हुई थी और इसके बाद साल 2020 में हमने अपनी खुद की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू की। लॉन्च के 8 महीने बाद Mivi के सभी प्रोडक्ट भारत में डिजाइन, इंजीनियर और निर्मित किए गए हैं। हमने सिंगल लाइनअप और 70 लोगों के साथ शुरुआत की। आज हम 15 लाइनअप वाले 1500 लोगों की मजबूत टीम हैं। हम प्रतिदिन 25000 यूनिट का उत्पादन करते हैं। Mivi ने किसी भी विदेशी ब्रांड के साथ साझेदारी नहीं की है। यह 100 फीसदी भारतीय ओनरशिप वाला ब्रांड है, जो वास्तव में आत्मनिर्भर भारत की सटीक झलक को पेश करता है। सरकारी प्रोत्साहन ने हमें ग्राहक को बहुत ही प्रतिस्पर्धी मूल्य पर इनोवेटिव विशेषताओं के साथ एक प्रीमियम प्रोडक्ट की पेशकश करने में सक्षम बनाया है।

Mivi कंपनी की रिसर्च और डेवलपमेंट को लेकर क्या योजना है?

Mivi का अपना एक यूनीक रिसर्च और डेवलपमेंट प्रोग्राम है। हमारे पास काबिल इंजीनियर हैं, जो भारतीयों की पसंद और जरूरतों का खासा ख्याल रखकर प्रोडक्ट डिजाइन करते हैं। उदाहरण के लिए, हम भारतीयों को बास बहुत पसंद है। हमारे गाने ज्यादातर गेय या बास हैवी हैं। इसलिए, हम संगीत में अपनी पसंद के अनुरूप ऑडियो कर्व को फाइन ट्यून करते हैं।

क्या Mivi ब्रांड नया निवेश करेगा और रोजगार के अवसर पैदा करेगा?

हमने 70 लोगों के साथ शरुआत की थी, जिसकी संख्या 2022 में 1500 हो गई है। हम हैदराबाद में नई 3L वर्ग फुट की फैक्ट्री स्थापित करने जा रहे हैं। हम 120 करोड़ का निवेश कर रहे हैं और एक विश्व स्तरीय सुविधा का निर्माण कर रहे हैं। यह न केवल हमारी विनिर्माण क्षमता को बढ़ाएगा बल्कि यह हमें 3000+ लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने में भी सक्षम बनाएगा। परियोजना अगले साल की दूसरी छमाही में पूरी हो जाएगी।