Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

iPhone लेने का सपना इस साल होगा पूरा, मिल रहा है 20,000 रुपये से भी कम कीमत में, जानिए कहाँ और कैसे

iPhone लेने का सपना अगर आपने भी इस साल देखा था। लेकिन अभी तक पूरा नहीं कर सकें तो साल खत्म होने से पहले ये पूरा हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब iPhone भी 20000 रुपये से कम कीमत में मिल रहा है।

By Kritarth SardanaEdited By: Kritarth SardanaUpdated: Fri, 30 Dec 2022 02:34 PM (IST)
Hero Image
apple iPhone 12 mini photo credit- apple India

नई दिल्ली, टेक डेस्क। साल 2022 अब खत्म होने जा रहा है। iPhone की कीमत काफी महंगी होती है, जिस कारण इसे कई लोग खरीदने का सपना तो देखते हैं लेकिन वो पूरा नहीं हो पाता। ऐसे में अगर इस वर्ष iPhone लेने का सपना आपका अभी तक पूरा नहीं हो सका है, तो अब ये पूरा हो सकता है।

क्योंकि अब फ्लिपकार्ट की साल 2022 की आखिरी सेल में फोन पर भरी भरकम छूट मिल रही है, जिसके कारण iPhone भी बेहद सस्ते दाम में खरीदा जा सकता है। लेकिन हम आपको जिस आईफोन के बारे में बताने जा रहे हैं वो आपको 20,000 रुपये से भी कम कीमत में मिल सकता है।

कौन सा iPhone मिल रहा है इतना सस्ता

Flipkart Year End Sale में यूं तो कई iPhone पर डिस्काउंट मिल रहा है, लेकिन apple iPhone 12 mini इस समय सबसे सस्ती कीमत में मिल रहा है। iPhone 12 mini को ऐप्पल ने 59,900 रुपये की कीमत में पेश किया था।

लेकिन अब 2022 खत्म होते होते फ्लिपकार्ट की सेल में यह 36,999 रुपये की कीमत में मिल रहा है। इस आईफोन 12 मिनी पर 17,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है, जिसके बाद आप इसे 19,500 रुपये की आकर्षित कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा Flipkart Axis Bank के कार्ड के जरिये आईफोन 12 मिनी पर 5 प्रतिशत का अतिरिक्त कैशबैक भी पा सकते हैं जिसके बाद इसकी कीमत और भी कम हो जाएगी।

iPhone 12 mini के फीचर्स

  • डिस्प्ले - इसमें 5.4 इंच की स्क्रीन से Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है।
  • प्रोसेसर – इस आईफोन में A14 चिप मिलती है। इनमें नेक्स्ट जेनरेशन न्युरल इंजन भी दिया गया है।
  • कैमरा- iphone 12 mini में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी ने इसमें 12 MP का मेन बैक कैमरा, 12 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ दिया है। वहीं फोन में 12 MP का ही फ्रंट कैमरा मिलता है।
  • इंटरनल स्टोरेज- iphone 12 mini 64 GB, 128 GB और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। लेकिन बताई गई कीमत सिर्फ 64 जीबी मॉडल की है।
  • नेटवर्क- यह एक 5G फोन है।
  • वजन- इस फोन का वजन 133 ग्राम है।
  • रंग- iphone 12 mini ब्लैक, व्हाइट, रेड और ब्लू कलर में आता है।
  • Water and Dust Resistant- आईफोन 12 IP68 रेटिंग के साथ आता है जिसके कारण यह वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट हैं।

यह भी पढ़ें- ऐपल iPhone 15 को बिना type C पोर्ट के साथ ही कर सकता है लॉन्च, जानिये इसके बारे में