WhatsApp पर आएगा ग्रुप नोटिफिकेशन को म्यूट करने का फीचर, जानिए इसके बारे में
WhatsApp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिससे डेस्कटॉप यूजर्स ग्रुप नोटिफिकेशन को म्यूट कर सकेंगे। इससे बार बार मिलने वाले नोटिफिकेशन से यूजर्स परेशान नहीं होंगे। जानिए WhatsApp के इस आने वाले फीचर के बारे में।
By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Mon, 28 Nov 2022 03:43 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। WhatsApp जहां एक ओर अपनी मोबाइल ऐप को बेहतर बनाने में लगी रहती है तो वहीं दूसरी ओर कंपनी डेस्कटॉप वर्जन पर भी पूरा ध्यान देती है। अब WhatsApp अपने डेस्कटॉप वर्जन के लिए भी एक नए फीचर को लाने की तैयारी कर रही है।
क्या है यह नया फीचर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नए फीचर से WhatsApp के डेस्कटॉप वर्जन पर यजर्स को ग्रुप नोटिफिकेशन को म्यूट करने की सुविधा मिल सकेगी।
WhatsApp के बीटा यूजर्स को मिलेगा फीचर
रिपोर्ट के अनुसार डेस्कटॉप बीटा यूजर्स को WhatsApp का यह नया म्यूट फीचर मिलेगा। जिससे वो ग्रुप में मिल रहे मैसेज नोटिफिकेशन को डिसेबल कर सकेंगे। हालांकि अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है। लेकिन उम्मीद है कि कंपनी सभी डेस्कटॉप यूजर्स के लिए यह फीचर जल्द उपलब्ध करेगी।Voice Status फीचर भी आएगा
WhatsApp एक और फीचर Voice Status पर भी काम कर रही है। इस फीचर से यूजर्स को किसी वॉइस नोट को स्टेटस पर शेयर करने कि सुविधा मिलेगी। कंपनी स्टेटस के लिए यूजर्स को 30 सेकेंड के वॉइस नोट रिकॉर्ड करने की अनुमति देगी। इन सब के अलावा कंपनी डेस्कटॉप वर्जन पर कॉल टैब को लाने की भी तैयारी में जुटी हुई है जिससे यूजर्स अपने डेस्कटॉप पर ही कॉल की जानकारी ले सकेंगे।WhatsApp जल्द ही यूजर्स को अपने अकाउंट को एक अन्य फोन के साथ एंड्रॉइड टैबलेट से भी लिंक करने की अनुमति देगा। जिससे यूजर्स अपना एक ही