Move to Jagran APP

सैमसंग स्मार्टफोन यूजर पर मंडरा रहा हैकिंग का खतरा, सरकार ने जारी किया अलर्ट

13 दिसंबर को एक नोटिस जारी किया गया था जिसमें एक खास एंड्रॉइड वर्जन पर चलने वाले सैमसंग गैलेक्सी डिवाइस में सिक्योरिटी थ्रेट के बारे में जानकारी दी है। हैकर्स इन खामियों का फायदा उठाकर पर्सनल डिटेल को चुरा रहा है। CERT-In ने आपके फोन को इन सिक्योरिटी खतरों से बचाने के उपाय भी बताए हैं। हैकर्स इन खामियों का फायदा उठाकर आपके फोन के पिन तक पहुंच सकते हैं।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Fri, 15 Dec 2023 04:00 PM (IST)
Hero Image
हैकर्स इन खामियों का फायदा उठाकर आपके फोन के पिन तक पहुंच सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। भारत सरकार ने भारतीय कंप्यूटर एमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) के माध्यम से सैमसंग डिवाइस के लिए सिक्योरिटी चेतावनी जारी की है।

13 दिसंबर को एक नोटिस जारी किया गया था जिसमें एक खास एंड्रॉइड वर्जन पर चलने वाले सैमसंग गैलेक्सी डिवाइस में सिक्योरिटी थ्रेट के बारे में जानकारी दी है। हैकर्स इन खामियों का फायदा उठाकर पर्सनल डिटेल को चुरा रहा है। CERT-In ने आपके फोन को इन सिक्योरिटी खतरों से बचाने के उपाय भी बताए हैं।

सैमसंग स्मार्टफोन में पाई गई सिक्योरिटी बग

CERT-In की रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि एंड्रॉइड वर्जन 11, 12, 13 और 14 पर चलने वाले सैमसंग स्मार्टफोन कई सुरक्षा खामियों की चपेट में हैं। ये प्रॉब्लम KnoxCustomManagerService में एक्सेस कंट्रोल बग के कारण मौजूद हैं, जो सैमसंग फोन में सिक्योरिटी लेयर के रूप में काम करता है।

ये भी पढ़ें: 6GB रैम और 50MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ POCO C65 स्मार्टफोन, इन यूजर को मिलेगी 1000 रुपये की छूट

हैकर्स इन खामियों का फायदा उठाकर आपके फोन के पिन तक पहुंच सकते हैं। वे सॉफ्टवेयर के मैसेजिंग कमांड पर कंट्रोल पाकर आपके डिवाइस के माध्यम से ब्रॉडकास्ट मैसेज भी भेज सकते हैं। इससे डिवाइस का पूरा कंट्रोल हैकर के पास चल जाता है।

सैमसंग ने जारी किया नया अपडेट

सैमसंग ने अपने सॉफ्टवेयर में सिक्योरिटी बग को स्वीकार किया है और अपने फोन के लिए पैच अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने अपने सिस्टम में 16 से अधिक बग को ठीक करने के लिए Google के साथ काम किया है।

ये भी पढ़ें: X ने बैन किए 3 लाख से अधिक अकाउंट, इन कारणों की वजह से उठाया ये कदम, यहां जानें सारी डिटेल

सैमसंग का कहना है कि यूजर को अपने डिवाइस को नए सॉफ्टवेयर वर्जन में अपडेट करें। यूजर दिसंबर 2023 में जारी अपडेट इन्स्टॉल कर सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने इस नए पैच के साथ अपडेट किए गए डिवाइसों की लिस्ट जारी नहीं की है।