Nokia G42 5G: 6 सितंबर को नोकिया लॉन्च करेगा नया 5G स्मार्टफोन, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 5000mAh की बैटरी
Nokia G42 5G Launch Date in India नोकिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया है। शेयर किये गए वीडियो के मुताबिक नया फोन 6 सितंबर को भारत में लॉन्च होने वाला है। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये फोन Nokia G42 5G हो सकता है। बता दें Nokia G42 मिड-रेंज स्पेसिफिकेशन वाला 5G स्मार्टफोन है।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 04 Sep 2023 02:45 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप नया बजट स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी नोकिया 6 सितंबर को एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है।
एचएमडी ग्लोबल के स्वामित्व वाले स्मार्टफोन ब्रांड ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आगामी स्मार्टफोन का एक वीडियो टीजर पोस्ट किया है। टीजर से फोन की लॉन्च डेट और डिवाइस के घुमावदार किनारों का भी पता चलता है।
6 सितंबर को लॉन्च होगा नोकिया का नया फोन
नोकिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया है। शेयर किये गए वीडियो के मुताबिक नया फोन 6 सितंबर को भारत में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च डेट के अलावा कंपनी ने अभी स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये फोन Nokia G42 5G हो सकता है। बता दें, Nokia G42 मिड-रेंज स्पेसिफिकेशन वाला 5G स्मार्टफोन है।
Nokia G42 5G स्पेसिफिकेशन
यदि नोकिया भारत में Nokia G42 5G लॉन्च कर रहा है, तो स्मार्टफोन में HD+ स्क्रीन रेजोल्यूशन और 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच IPS LCD डिस्प्ले है। फोन में एड्रेनो जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट है। वैरिएंट के आधार पर, प्रोसेसर के साथ 4GB या 6GB रैम है।दोनों रैम वेरिएंट में 128GB स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करके आगे बढ़ाया जा सकता है। Nokia G42 5G बॉक्स से बाहर नियर-स्टॉक एंड्रॉइड 13 को बूट करता है। 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी डिवाइस को पावर देती है।